सार

जानवरों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच तमिलनाडु के मुडुमलई टाइगर रिजर्व में 28 हाथियों का टेस्ट कराया गया। हालांकि, अभी रिपोर्ट आना बाकी है। 

नई दिल्ली. जानवरों में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच तमिलनाडु के मुडुमलई टाइगर रिजर्व में 28 हाथियों का टेस्ट कराया गया। हालांकि, अभी रिपोर्ट आना बाकी है। 

इन हाथियों के सैंपल को उत्तर प्रदेश स्थित इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट भेजा गया है। रिपोर्ट कुछ दिनों में आने की उम्मीद है। 

शेर की मौत के बाद उठाया गया कदम
दरसअल, चेन्नई में अरिगनर अन्ना जूलोजिकल पार्क में एक शेर की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा यहां कई और शेर संक्रमित मिले हैं। इसके बाद अब हाथियों की जांच कराने का फैसला किया गया। 

2 से 60 साल है हाथियों की उम्र
जिन हाथियों का सैंपल लिया गया, उनकी उम्र 2 से 60 साल है। इनका टेस्ट स्वाब सैंपल के जरिए किया गया। जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। 

इटावा में भी 2 शेर निकले पॉजिटिव
इससे पहले इटावा के सफारी पार्क में 2 शेर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे, वहीं हैदराबाद में 8 शेर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे।