INDIA Alliance Protest: विपक्षी नेता संसद भवन के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग पर 2024 के लोकसभा चुनावों में वोट चोरी करने का गंभीर आरोप लगाया है।  

INDIA Alliance Protest: बिहार में चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध की आवाज अब दिल्ली तक पहुंच गई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने चुनाव आयोग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्षी दलों ने संसद के मकर द्वार से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकाला, जिसमें कई बड़े नेता शामिल थे।

25 विपक्षी दलों के 300 से ज्यादा सांसद मार्च में लिया भाग

इस मार्च में 25 विपक्षी दलों के 300 से ज्यादा सांसद भाग ले रहे हैं। राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का आरोप लगाया है। साथ ही, वे बिहार में हो रहे मतदाता सूची के खास पुनरीक्षण का भी विरोध कर रहे हैं।

Scroll to load tweet…

दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को हिरासत में लिया

अब दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत और सागरिका घोष समेत इंडिया ब्लॉक के कई सांसदों को हिरासत में लिया है। ये सभी लोग एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे और संसद से लेकर भारत के चुनाव आयोग तक मार्च निकाल रहे थे।

Scroll to load tweet…

बैरिकेडिंग के ऊपर से कूद गए अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पुलिस की बैरिकेडिंग के ऊपर से कूद गए, क्योंकि दिल्ली पुलिस ने INDIA ब्लॉक के नेताओं को संसद से चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च करने से रोक दिया था।