सार
हैदराबाद गैंगरेप केस (Hyderabad Gangrape Case) में पुलिस ने शनिवार को घटना के सात दिन बाद कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 28 मई को 17 साल की लड़की के साथ मर्सिडिज कार में गैंगरेप किया गया था।
नई दिल्ली। हैदराबाद गैंगरेप केस (Hyderabad Gangrape Case) में पुलिस ने शनिवार को घटना के सात दिन बाद कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 28 मई को 17 साल की लड़की के साथ मर्सिडिज कार में गैंगरेप किया गया था। दूसरी ओर विहिप और बजरंग दल की कर्नाटक के जामिया मस्जिद (Jamia Masjid) के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने और विरोध प्रदर्शन करने की धमकी के बाद मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आइए जानते हैं शनिवार की 10 बड़ी खबरें।
1- हैदराबाद गैंगरेप केस में तीन आरोपी गिरफ्तार- हैदराबाद में 28 मई को 17 साल की लड़की के साथ मर्सिडीज कार में हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने 5 में से तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से की गई। सीसीटीवी फुटेज में लड़की आरोपियों के साथ जाती दिखी थी।
2- कानपुर हिंसा में 500 लोगों के खिलाफ केस दर्ज- उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कानपुर में दंगा और हिंसा के लिए 500 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हिंसा में 40 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह प्रभावित इलाकों में एक असहज शांति बनी हुई है। पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है।
3- कोरोना के 3962 नए मरीज मिले- देशभर में कोरोना के 3962 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 26 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,31,72,547 हो गई है। वहीं, कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,24,677 हो गई है।
4- पटना में मिली कुषाण युग की दीवार- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पटना के कुमराहर इलाके में एक तालाब के पास खुदाई में ईंट की दीवारों के अवशेष मिले हैं। कहा जा रहा है कि यह कम से कम 2 हजार साल पुराना हो सकता है। इसके कुषाण युग के होने की संभावना है।
5- जामिया मस्जिद के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा- विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने कर्नाटक के मांड्या स्थित जामिया मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने और विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है। इसके चलते मस्जिद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विहिप का दावा है कि हनुमान मंदिर तोड़कर मस्जिद का निर्माण हुआ था।
6- मूसेवाला मामला- पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार की उस मांग को ठुकरा दिया है, जिसमें पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट के मौजूदा जज से कराने का अनुरोध किया गया था।
7- अंतरिक्ष में तीन इंसानों को भेजेगा चीन- चीन ने अपने शेनझोउ-14 मानवयुक्त अंतरिक्ष मिशन के लिए चालक दल की घोषणा की है। यह मिशन छह महीने का होगा। अंतरिक्ष यात्री चीन के अंतरिक्ष स्टेशन के निर्माण कार्य को पूरा करेगे। यह अंतरिक्ष स्टेशन वर्तमान में पृथ्वी का चक्कर लगा रहा है।
8- पीएम करेंगे IN-SPACe मुख्यालय का उद्घाटन- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जून को गुजरात के अहमदाबाद के बोपल में भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) के मुख्यालय का उद्घाटन करेंगे। IN-SPACe नोडल एजेंसी होगी जो अंतरिक्ष गतिविधियों और गैर-सरकारी निजी संस्थाओं द्वारा उपग्रहों के इस्तेमाल की अनुमति देगी।
9- 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला- श्रीनगर में तैनात 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का तबादला कर दिया गया है। उन्हें सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कश्मीर में बढ़ी टारगेट किलिंग पर हाई लेवल बैठक की थी। यह फैसला उस बैठक के एक दिन बाद लिया गया है।
10- नीरव मोदी के फ्लैट की नीलामी- नीरव मोदी की संपत्तियों की नीलामी होने जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने इसके लिए जरूरी कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। हीरा कारोबारी नीरव मोदी के वर्ली स्थित समुद्र महल में 110 करोड़ के तीन फ्लैट, ब्रीच कैंडी में एक फ्लैट, नीरव मोदी का अलीबाग बंगला, एक पवन चक्की और एक सौर ऊर्जा परियोजना की नीलामी होगी।