सार

दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले हफ्ते फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक जीटीबी अस्पताल में 38 लोगों की मौत हुई है। 

नई दिल्ली. दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाके में पिछले हफ्ते फैली हिंसा में अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। अब तक जीटीबी अस्पताल में 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं, लोक नायक अस्पताल में 3 ने इलाज के दौरान अपनी जान गंवा दी। एक की मौत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में हुई। 
 
दिल्ली में रविवार को पूरे दिन माहौल तनावपूर्ण रहा। यहां शाम को हिंसा की कई अफवाहें भी फैलीं। इस दौरान पुलिस को हिंसा के डर के चलते कई फोन भी आए। हालांकि. पुलिस ने बताया कि रविवार को किसी भी जगह कोई हिंसा नहीं हुई। पुलिस और सुरक्षाबल लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

दिल्ली हिंसा में इन लोगों ने गंवा दी जान

1- मुबारक अली (35)
2- आलोक तिवारी (24)
3- मोहम्मद इरफान (32)
4- राहुल ठाकुर (23)
5- सुलेमान (22)
6- अंकित शर्मा (25)
7- मो. शाहबान (22)
8- संजीत ठाकुर (32)
9- रतन लाल  (42)
10- अकबारी (85)
11- अनवर (58)
12- दिनेश कुमार (35)
13- आमिर (30)
14- हासिम (17)
15- मुशर्रफ (35)
16- विनोद कुमार (50)
17- वीरभान (48)
18- जाकिर (26)
19- इश्तियाक खान (24)
20- दीपक कुमार (34)
21- अश्फाक हुसैन (22)
22- परवेज आलम (50)
23- मेहताब (21)
24- मो. फुरकान (32)
25- राहुल सोलंकी (26)
26- मुदस्सिर खान (35)
27- शाहिद आल्वी (24)
28- अमान (17)
29- महरूफ अली (30)
30- मोहम्मद युसुफ (52)
31- मुबारक हुसैन (28)
32- दिलबर नेगी (20)
33- मोनिस (21)
34- बब्बू सलमानी (33)
35- अय्यूब (60)
36- फैजान (24)
37- अनवर कसर (51)
38- प्रेम सिंह 
39- नितिन कुमार (15)
40- मोहसिन अली (24)
 
बाकी शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।