सार
महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग ढहने के 20 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 साल के बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, बच्चे की तबीयत ठीक है और वह स्वस्थ है। अधिकारी ने कहा कि बच्चा एक किनारे पर दुबका हुआ था।
मुंबई. महाराष्ट्र के रायगढ़ में पांच मंजिला इमारत ढह गई। बिल्डिंग ढहने के 20 घंटे बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में 5 साल के बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया। एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट ने कहा, बच्चे की तबीयत ठीक है और वह स्वस्थ है। अधिकारी ने कहा कि बच्चा एक किनारे पर दुबका हुआ था।
एनडीआरएफ के दो जवान जब मलबे को हटा रहे थे, तभी एक किनारे बच्चे को देखा गया था। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया।
60 लोगों को बचाया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 60 से ज्यादा लोगों को बचाया जा चुका है। 30 से ज्यादा लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है।
1 की मौत
इस हादसे में अब तक 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना स्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया, 60 से ज्यादा लोगों को बचाया गया जबकि 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है।
एनडीआरएफ की 3 टीम कर रहीं रेस्क्यू
घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें रेस्क्यू कर रही हैं। इस मामले की जांच शुरू हो गई है। हादसे को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एनडीआरएफ डायरेक्टर से बात की।