सार

महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या की जांच NIA ने संभाल ली है। मुख्य आरोपी इरफान खान समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उमेश को नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने के चलते मारा गया था।

अमरावती। महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून को केमिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्हें कथित तौर पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का समर्थन करने वाली एक सोशल मीडिया पोस्ट के चलते मार डाला गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी इरफान खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

उमेश प्रहलादराव की 21 जून को अमरावती में चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे एक हफ्ते पहले राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल की दो लोगों ने हत्या कर दी थी। स्थानीय भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया था कि उमेश को बदला लेने के लिए मारा गया। इसके बाद केस दर्ज कर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि उमेश ने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में व्हाट्सएप पर पोस्ट शेयर किया था। उमेश के भाई महेश कोल्हे ने कहा है कि मेरे भाई ने नूपुर शर्मा के बारे में कुछ मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप्स को फॉरवर्ड किए थे, लेकिन हम यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें फॉरवर्ड किए गए मैसेज की वजह से क्यों मारा गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना की तस्वीर
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) मामले की जांच कर रही थी। एटीएस ने अमरावती हत्याकांड के पैटर्न और उदयपुर हत्याकांड से इसकी समानता की भी जांच की। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए चाकू को जब्त कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है। सीसीटीवी फुटेज में घटना की तस्वीर कैद हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि एनआईए की टीम हत्या की जांच करेगी। एनआईए की एंट्री से मामले की जांच में तेजी आई है।

दिहाड़ी मजदूरों से कराई हत्या 
शनिवार को मुख्य आरोपी इरफान खान (32) को महाराष्ट्र पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों के अनुसार, खान ने कथित तौर पर उमेश को मारने की साजिश रची और पांच अन्य लोगों को शामिल किया। उसने हत्यारों से वादा किया कि हत्या के बाद पैसा देगा और कार से सुरक्षित भागने में मदद करेगा। अन्य आरोपियों की पहचान मुदसिर अहमद (22), शाहरुख पठान (25), अब्दुल तौफीक (24) शोएब खान (22) और आतिब राशिद (22) के रूप में हुई है। सभी अमरावती के रहने वाले हैं और दिहाड़ी मजदूर हैं। अब तक कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें- उदयपुर से पहले अमरावती में कारोबारी का गला काटकर हुआ मर्डर, नुपुर के समर्थन में लिखा था पोस्ट

बता दें कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। माना जा रहा है कि भाजपा नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उनकी हत्या की गई। मामले के दो आरोपियों में से एक गौस मोहम्मद 2014 में कराची गया था और उसके पाकिस्तान स्थित संगठन दावत-ए-इस्लामी से संबंध थे।

यह भी पढ़ें-  गोधरा में 59 कारसेवकों को जलाने के आरोपी को मिली उम्रकैद, कभी मजदूर, कभी फलवाला बन पुलिस को देता रहा चकमा