सार

कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी ITBP) के 7 लोग कोरोन से संक्रमित हो गए। अब कुल 31 सक्रिय मामले और ठीक हो चुके मामले 177 हैं। कुल 200 से ज्यादा जवान संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना की बात करें तो 2,27,478 लोग संक्रमित हैं।  

नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी ITBP) के 7 लोग कोरोन से संक्रमित हो गए। अब कुल 31 सक्रिय मामले और ठीक हो चुके मामले 177 हैं। कुल 200 से ज्यादा जवान संक्रमित हो चुके हैं। भारत में कोरोना की बात करें तो 2,27,478 लोग संक्रमित हैं। 6,368 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित है।


महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति
महाराष्ट्र में कोरोना से आज एक दिन में रिकॉर्ड 139 मौतें हुईं। जबकि 2436 ताजा केस सामने आए। अब राज्य में कोरोना के कुल मामले 80229 हो गए हैं, जिसमें 2849 मौतें शामिल हैं। हालांकि, 35156 मरीज ठीक भी हुए हैं। 


यूपी में कोरोना की स्थिति
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 502 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, कल प्रदेश में 12589 सैंपल्स की जांच की गई। कल पूल टेस्टिंग में 5-5 सैंपल्स के 1036 पूल और 10-10 सैंपल्स के 166 पूल लगाए गए। हम आशा कार्यकर्ताओं की मदद से राज्य में लौटने वाले प्रवासी मजदूरों पर नजर रख रहे हैं। 12,80,833 मजदूर अब तक ट्रैक किए जा चुके हैं, जिनमें से 1,163 सिमटोमेटिक हैं। उनके नमूने परीक्षण के लिए एकत्र किए गए हैं।


हिमाचल प्रदेश में कोरोना की स्थिति
हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने बताया, राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 389 है, जिनमें 197 सक्रिय मामले और 183 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं। मरने वालों की संख्या 5 है।


कर्नाटक में कोरोना की स्थिति
कर्नाटक में कल शाम 5 बजे से आज शाम 5 बजे तक 515 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4835 हो गई है, जिसमें 3088 सक्रिय मामले शामिल हैं। मरने वालों की संख्या 57 है।


उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 46 और मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,199 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की संख्या 874 है। अब तक 11 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है।


बिहार में कोरोना की स्थिति
बिहार में कोरोना वायरस के 99 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,551 हो गई है। 


आंध्र प्रदेश में कोरोना की स्थिति
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे के कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 4,250 हो गए। देश के विभिन्न हिस्सों और विदेश से आ रहे लोगों के कारण यहां मामले हाल ही में काफी बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा बुलेटिन के अनुसार नए मामलों में से 84 अन्य राज्यों और चार विदेश से आए लोग हैं।