सार

बिहार के आरा रमना मैदान में सभा करने जा रहे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है। कन्हैया के ऊपर हमले की यह आठवीं घटना है। इससे पहले भी उनके ऊपर पत्थर , अंडे और मोबी ऑइल जैसी चीजें फेंकी जा चुकी हैं। 

पटना. बिहार के आरा रमना मैदान में सभा करने जा रहे सीपीआई नेता कन्हैया कुमार के काफिले पर एक बार फिर हमला हुआ है। कन्हैया के ऊपर हमले की यह आठवीं घटना है। इससे पहले भी उनके ऊपर पत्थर , अंडे और मोबी ऑइल जैसी चीजें फेंकी जा चुकी हैं। हालांकि पुलिस ने बीच बचाव करते हुए उपद्रवियों के हमले से उन्हें बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला। घटना के बाद जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि गोडसे प्रेमी उन पर हमला कर रहे हैं। हमले के बाद कन्हैया को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा इस दौरान उनकी गाड़ी ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हालांकि जल्द ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात को काबू कर लिया। 

हमले के बाद ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा "आज जन-गण-मन यात्रा का क़ाफ़िला बक्सर में सभा करने के बाद आरा पंहुचेगा। गोडसे-प्रेमियों ने आरा में होने वाली सभा के मंच मे कल रात आग लगा दी है लेकिन हम तो जाएँगे मोहब्बत का कारवाँ लेकर और लगाएँगे नफ़रत से आज़ादी के नारे। 
इंक़लाब मंच का मोहताज नही होता दोस्तों।"   

जन गण मन यात्रा पर लगातार हो रहे हमले 
सीपीआई नेता इन दिनों जन गण मन यात्रा पर हैं और कई शहरों में जाकर अपनी सभाएं कर रहे हैं। अधिकतर जगहों पर किसी न किसी वजह से उनके काफिले पर भीड़ हमला कर रही है। हाल फिलहाल की घटनाओं को देखें तो उनके ऊपर आठवीं बार भीड़ ने हमला किया था। इससे पहले 12 फरवरी को भी उनके काफिले पर हमला किया गया था।