सार

मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में शिकायत दर्ज कराया है। दूसरी ओर दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। 

नई दिल्ली। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र के ठाणे में शिकायत दर्ज कराया है। मांग की गई है कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए। दूसरी ओर दिल्ली की एक अदालत ने आप नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन की हिरासत अवधि बढ़ा दी है। पढ़ें 9 जून की बड़ी खबरें...

8 गुना बढ़ी भारत की बायो इकोनॉमी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली के प्रगति मैदान में बायोटेक स्टार्टअप प्रदर्शनी -2022 का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश के विकास को गति देने के लिए हर क्षेत्र को मजबूत करने में विश्वास करती है। बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो भारत के बायोटेक सेक्टर के ग्रोथ का प्रतिबिंब है। बीते 8 साल में भारत की बायो इकोनॉमी 8 गुना बढ़ गई है। 

राजनाथ ने वियतनाम को दिया 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दक्षिण पूर्व एशियाई देश वियतनाम को 12 हाई-स्पीड गार्ड बोट सौंप दिया। भारत ने वियतनाम को ये बोट 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर की लाइन ऑफ क्रेडिट के तहत दिए हैं।

कोरोना के 7240 नए संक्रमित मिले: देशभर में कोरोना के 7240 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही कोरोन के 8 मरीजों की मौत हुई है। 99 दिन बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश में 7 हजार से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 111 दिनों बाद पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से अधिक हो गई है। 

अमेरिकन एयरलाइंस बुक कर सकेगी Indigo की सीट: अमेरिकन एयरलाइंस और इंडिगो ने कोडशेयर समझौता किया है। इसके तहत अमेरिकन एयरलाइंस दिल्ली-बेंगलुरु और दिल्ली-मुंबई रूट पर इंडिगो की फ्लाइट्स की सीटें बेच सकेगी। अमेरिकन एयरलाइंस वर्तमान में केवल न्यूयॉर्क-दिल्ली रूट पर उड़ानों को संचालित करती है। 

QS रैंकिंग में 31वें स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु: प्रतिष्ठित QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बेंगलुरु को 31 वां स्थान मिला है। इसे सबसे तेजी से बढ़ता दक्षिण एशियाई विश्वविद्यालय बताया गया है। वहीं, भारत के चार आईआईटी को टॉप 200 में जगह मिली है। 

13 जून तक ईडी की कस्टडी में रहेंगे सत्येंद्र जैन: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 13 जून तक ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की हिरासत में रहेंगे। दिल्ली की एक कोर्ट ने उनकी हिरासत चार दिन के लिए बढ़ा दी है। 

2.416 मीट्रिक टन कोयले का होगा आयात: भारत सरकार ने 2.416 मीट्रिक टन कोयले का आयात करने का फैसला किया है। सरकारी कंपनी सीआईएल ने 2.416 मीट्रिक टन कोयले के आयात के लिए पहली निविदा जारी किया है। इस कोयले का इस्तेमाल बिजली उत्पादन क्षेत्र में होगा। कोयले का आयात बिजली संयंत्रों को ईंधन की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।

IMF के एशिया-प्रशांत विभाग के प्रमुख बनें कृष्णा श्रीनिवासन: भारतीय अर्थशास्त्री कृष्णा श्रीनिवासन को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने एशिया और प्रशांत विभाग (एपीडी) का निदेशक नियुक्त किया है। 

पाकिस्तान की सरकार ने रखा 5% जीडीपी ग्रोथ का लक्ष्य: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार सदन में बजट पेश करने वाली है। इससे पहले पाकिस्तान के राष्ट्रीय आर्थिक परिषद ने 5 फीसदी डीजीपी ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।