सार
भारत सरकार ने बताया कि भारत ने आज अपने राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत एक करोड़ से अधिक डोज दी हैं। वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत के बाद से एक ही दिन में हासिल किया गया अब तक का सबसे अधिक संख्या है।
नई दिल्ली. शुक्रवार को भारत ने इतिहास रचा है। केन्द्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर बताया कि आज अभी देश में 1 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। मंत्री ने ट्वीट कर कहा- नागरिकों को बधाई, क्योंकि भारत आज तक ऐतिहासिक COVID-19 वैक्सीन लगी हैं और अभी इसकी गिनती जारी है। प्रधानमंत्री ने इसके लिए बधाई दी है।
देश भर में कोविड जांच क्षमता लगातार उल्लेखनीय रूप से बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटों में 18,24,931 नमूनों की जांच की गई। कुल मिला कर भारत में अब तक 51.49 करोड़ से अधिक (51,49,54,309) जांच की जा चुकी हैं। एक तरफ जहां, कोविड जांच क्षमता देश भर बढ़ा दी गई है, वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.10 प्रतिशत से नीचे, पिछले 63 दिनों से 3 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर फिलहाल 2.45 प्रतिशत है। पिछले 32 दिनों से दैनिक पॉजिटिविटी दर 3 प्रतिशत से नीचे और लगातार 81 दिनों से 5 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।
देशव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। वैक्सीन की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।