सार
रविवार को को कर्नाटक में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 लोग विदेश यात्रा करके आए थे।
बेंगलुरू. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के कारण देश में एक बार फिर से हालत बिगड़ने लगे हैं। कई राज्यों में कोविड केसों (Covid-19) की संख्या में वृद्धि हुई है। वहीं, रविवार को कर्नाटक में ओमिक्रोन के 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 5 लोग विदेश यात्रा करके आए थे। राज्य के हेल्थ मिनिस्टर डॉ सुधाकर के (Dr Sudhakar K) ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट कर कहा- 2 जनवरी को राज्य में ओमिक्रोन वैरिएंट के 10 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 8 मामले बेंगलुरू के हैं जबकि दो मामले Dharwad के हैं। राज्य में 10 नए मामले आने के बाद ओमिक्रोन वैरिएंट से प्रभावित मरीजों की संख्या 76 हो गई है।
5 विदेश से वापस आए
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बेंगलुरू में जिन 8 लोगों में ओमिक्रोन के वैरिएंट पाए गए हैं उनमें से पांच लोग विदेश से वापस आए थे। उन्होंने बताया कि सभी को हल्के लक्षण हैं और उन्हें होम क्वारंटाइन कर दिया गया है।