सार

दिल्ली के हौजकाजी में अशांति के बाद शांति और अमन का जो रूप देखने को मिला, वो मिसाल है। पार्किंग विवाद पर कुछ शरारती लोगों ने मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी थीं। इसके बाद इलाके में तनाव पैदा हो गया था।

नई दिल्ली। मामला 30 जून का है, जब हौजकाजी इलाके में स्कूटी खड़ी करने को लेकर अलग-अलग समुदाय के दो परिवारों में झगड़ा हो गया था। इस लड़ाई-झगड़े में दुर्गा मंदिर की मूर्तियां तोड़ दी गई थीं। घटना के विरोध में कई दिनों तक इलाके में तनाव रहा। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा में मंदिर में दुबारा मूर्तियां स्थापित की गईं। इससे पहले शोभायात्रा निकाली गई। इसमें शामिल लोगों का मुस्लिम समुदाय ने फूल बरसाकर स्वागत किया। उन्होंने भंडारे में शामिल होकर लोगों को प्रसाद भी खिलाया।

शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के अलावा कई संगठनों से जुड़े हजारों लोग शामिल हुए। यात्रा पुरानी दिल्ली के कई इलाकों से होती हुई दुर्गा मंदिर पहुचीं। शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए हंसराज हंस और दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी भी पहुंचे।

वहीं, पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है।