आधार से जुड़े मोबाइल पर OTP न आने की समस्या? जानिए इसके पीछे के कारण और समाधान। आधार सेवा केंद्र पर जाकर मोबाइल नंबर लिंक करवाएँ और सरकारी सेवाओं का लाभ उठाएँ।

आजकल हर काम के लिए आधार कार्ड ज़रूरी है। पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल होने वाले आधार से सरकारी सब्सिडी वगैरह मिलती है। आधार नंबर को मोबाइल फ़ोन से लिंक करना बहुत ज़रूरी है। क्योंकि, समय पर सरकारी सूचनाएं पाने के लिए, ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, टैक्स भरने या सब्सिडी लेने जैसे कई कामों के लिए ये काम आता है। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से ही ये सब काम हो पाते हैं। ऐसे में अगर OTP नहीं आया तो क्या करेंगे?

लिंक न किया हुआ नंबर, नेटवर्क की दिक्कत, या कोई और तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हो सकता है। मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवाने के लिए नज़दीकी आधार सेवा केंद्र, पोस्ट ऑफिस या बैंक जा सकते हैं।

मोबाइल नंबर आधार से लिंक करने के फ़ायदे

  • डिजिलॉकर, mAadhaar ऐप जैसी आधार से जुड़ी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • सरकारी योजनाओं की जानकारी मिलती रहेगी
  • ITR भरते समय या पासपोर्ट बनवाते समय e-verification के लिए OTP दे सकते हैं

फ़ोन पर OTP न आने के ये कारण हो सकते हैं

  • अगर लिंक किया हुआ फ़ोन नंबर पुराना है तो OTP नहीं आएगा
  • नेटवर्क की दिक्कत या कोई तकनीकी खराबी
  • अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है

नज़दीकी आधार सेवा केंद्र या किसी मान्यता प्राप्त केंद्र पर जाकर मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करवा सकते हैं। इसके लिए 50 रुपये का शुल्क लगेगा। 7 से 10 दिनों में आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा।