सार
जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा पर आम आदमी पार्टी का बयान आया है। विवाद के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के मौके पर न पहुंचने पर आप नेता संजय सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल यूनिवर्सिटी जाते तो भाजपा वहां का माहौल बिगाड़कर उन पर आरोप मढ़ देती।
नई दिल्ली. जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा पर आम आदमी पार्टी का बयान आया है। विवाद के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल के मौके पर न पहुंचने पर आप नेता संजय सिंह ने सफाई दी। उन्होंने कहा, अगर केजरीवाल यूनिवर्सिटी जाते तो भाजपा वहां का माहौल बिगाड़कर उन पर आरोप मढ़ देती। जेएनयू में नकाबपोश लोगों के हमले के बाद केजरीवाल के परिसर में नहीं पहुंचने पर उनकी कुछ लोगों ने निंदा की।
"अमित शाह ने मांगा जाना चाहिए जवाब"
उन्होंने कहा, "इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जवाब मांगा जाना चाहिए, जिनके अधीन दिल्ली पुलिस काम करती है।" संजय सिंह ने रविवार देर रात एम्स जाकर जेएनयू के घायल छात्रों से मुलाकात की।"
"डांवाडोल हैं कानून की स्थिति"
उन्होंने कहा,"दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति डांवाडोल है। अमित शाह सो क्यों रहे हैं? जो हुआ, बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। पूरे देश को इस घटना ने हिला दिया है और यह हमारे लिए बहुत चिंताजनक है।"