छोटे परदे के राम यानी अरुण गोविल गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। टीवी सीरियल रमायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। गोविल ने भाजपा की सदस्यता ऐसे वक्त पर ली जब बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हैं। 

नई दिल्ली. छोटे परदे के राम यानी अरुण गोविल गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। टीवी सीरियल रमायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली। गोविल ने भाजपा की सदस्यता ऐसे वक्त पर ली जब बंगाल, केरल, तमिलनाडु, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव हैं। 

Scroll to load tweet…


गोविल उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैं। उनके पिता वॉटर वर्क इंजीनियर थे। गोविल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई सहारनपुर में की। इसके बाद मेरठ और मथुरा से उन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की। 

'पहेली' में भी नजर आ चुके 
अरुण गोविल को रामायण सीरियल से काफी ख्याति मिली। इससे पहले वे राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म पहेली में भी नजर आ चुके हैं। यह उनकी डेब्यू फिल्म थी।