राष्ट्रीय महिला आयोग ने सिद्धार्थ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सायना नेहवाल का समर्थन करते हुए कहा - जो लोग ऑनलाइन कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। 

नई दिल्ली। बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) के ट्वीट पर द्विअर्थी कमेंट करने को लेकर साउथ सिनेमा के स्टार सिद्धार्थ की चहुंओर निंदा हो रही है। हर क्षेत्र से जुड़ी हस्तियां सिद्धार्थ (Actor Sidharth) के कमेंट की निंदा करते हुए साइना नेहवाल के साथ नैतिक रूप से खड़ा दिख रहा है। पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सिद्धार्थ के कमेंट की आलोचना करते हुए साइना नेहवाल के साथ खड़े होने की बात कही है। जबकि ईशा फाउंडेशन के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु ने दु:ख जताते हुए कहा कि ऐसी हरकतों और बहस से हम समाज को किस ओर ले जा रहे हैं?

क्या कहा सुरेश रैना ने?

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य सुरेश रैना ने कहा कि खिलाड़ी देश के लिए अपना पसीना और खून बहाते हैं। हमारे गौरव और स्पोर्ट्स आइकन साइना के खिलाफ इस तरह के लूज लैंग्वेज का इस्तेमाल होते देखना बेहद दु:खद है। एक भारतीय खिलाड़ी के रूप में और एक इंसान के रूप में, मैं साइना के साथ खड़ा हूं और ट्वीट में घृणित भाषा की निंदा करता हूं।

Scroll to load tweet…

क्या कहा सद्गुरु ने?

सद्गुरु ने ट्वीट कर साइना नेहवाल को देश को गौेरव बताया। उन्होंने कहा कि Saina Nehwal देश का गौरव हैं। सबसे अरुचिकर और घिनौना यह कि हम सार्वजनिक बहस कहाँ ले जा रहे हैं…

Scroll to load tweet…

महिला आयोग ने किया नोटिस, केंद्रीय मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सिद्धार्थ को नोटिस भेजा है। आयोग ने सिद्धार्थ पर एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सायना नेहवाल का समर्थन करते हुए कहा - जो लोग ऑनलाइन कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने सायना की तारीफ करते हुए कहा - जब बेकार के लोग नीचे गिरते हैं तो असली चैंपियन और ऊपर उठते हैं। आपका यह गुण हमेशा बना रहे। 

साइना ने क्या ट्वीट किया था?

दरअसल, साइना नेहवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा पर ही सवाल खड़े हों, तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है। पंजाब में जो हुआ, मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। साइना नेहवाल के इसी ट्वीट पर एक्टर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया और आगे लिखा कि शेम ऑन यू रिहाना।

सिद्धार्थ ने दी सफाई

हालांकि, एक्टर सिद्धार्थ ने आलोचना झेलने के बाद सफाई दी है। लेकिन वह लगातार ट्रोल हो रहे हैं। सिद्धार्थ ने सफाई भी दी और कहा कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है।

आईटी एक्ट के तहत होगी एफआईआर 

सिद्धार्थ की इस हरकत पर राष्ट्रीय महिला आयोग भी सख्ती के मूड में है। आयोग ने सिद्धार्थ को नोटिस भेजा है। सिद्धार्थ के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत FIR दर्ज करने को कहा गया है। महिला आयोग ने ट्विटर को इस ट्वीट को हटाने के लिए और एक्शन लेने के लिए कहा है। महिला आयोग के आदेश के बाद सिद्धार्थ का ट्वीट हटा दिया गया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मुंबई पुलिस और ट्विटर से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।

पीएम की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक का है मामला

5 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारक जाना था। हेलिकॉप्टर के लिए मौसम सही नहीं होने की वजह से उन्होंने सड़क मार्ग से जाने का फैसला किया। वह शहीद स्मारक से 30 किमी दूर थे, कि एक ओवरब्रिज पर उनके काफिले के आगे किसान प्रदर्शनकारी आ गए। इस बीच प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट रुका रहा और फिर उसे वापस लौटना पड़ा।