सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणियों के बचाव के बाद वह खुद बयानबाजी में फंस गए हैं। उन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लग रहा है। बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना कर कांग्रेस को घेरा है। 

Adhir Ranjan Chowdhury controversial remark: कांग्रेस नेताओं की विवादित बयानबाजी एक बार फिर सुर्खियों में है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने नस्लीय चर्चा कर एक बार फिर नया विवाद खड़ा कर दिया है। सैम पित्रोदा की हालिया टिप्पणियों के बचाव के बाद वह खुद बयानबाजी में फंस गए हैं। उन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लग रहा है। बीजेपी ने उनकी कड़ी आलोचना कर कांग्रेस को घेरा है।

दरअसल, भारत के विभिन्न हिस्सों के व्यक्तियों की तुलना विभिन्न जातीय समूहों से करने की पित्रोदा की सादृश्यता के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में चौधरी ने कहा- हमारे देश में प्रोटो-ऑस्ट्रेलियाई, नेग्रिटो वर्ग, मंगोलॉयड वर्ग है। अधीर रंजन चौधरी ने भारत की आबादी की विविधता पर प्रकाश डाला और भौगोलिक कारकों के कारण उपस्थिति में भिन्नता पर जोर दिया। इस टिप्पणी के बाद उन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा और आलोचना शुरू हो गई।

Scroll to load tweet…

भारतीय जनता पार्टी ने अधीर रंजन चौधरी पर हमला बाेलते हुए कांग्रेस की आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सैम पित्रोदा का बचाव करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने सारी हदें पार करते हुए भारतीयों को नीग्रो और काला-गोरा कहा। 

Scroll to load tweet…

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने भारतीयों के लिए बेहद अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है जोकि काफी असंसदीय शब्द है। 

यह भी पढ़ें:

एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा ऐलान: 25 क्रू मेंबर्स को किया बहाल, कर्मचारियों के अघोषित हड़ताल से 170 से अधिक फ्लाइट्स हुई कैंसिल