सार

श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब की पुलिस कस्टडी मंगलवार 22 नवंबर को खत्म होने वाली थी। हालांकि, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उसकी कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह विशेष सुनवाई के तहत आफताब को कोर्ट में पेश किया गया था। बता दें कि इससे पहले उसने पूछताछ में कत्ल से जुड़े एक बड़े राज का खुलासा किया है। 

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब की पुलिस कस्टडी मंगलवार 22 नवंबर को खत्म होने वाली थी। हालांकि, दिल्ली की साकेत कोर्ट ने उसकी कस्टडी 4 दिन और बढ़ा दी है। मंगलवार सुबह विशेष सुनवाई के तहत आफताब को कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान आफताब ने कहा- उससे जो कुछ भी हुआ वो सब गुस्से में हो गया। इतना ही नहीं, आफताब ने ये भी कहा कि वो जांच में पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है। हालांकि, घटना को बीते काफी दिन हो चुके हैं, इसलिए वो सारी चीजें ठीक-ठीक रिकॉल नहीं कर पा रहा है। 

आफताब का खुलासा- हत्या के बाद कहां फेंके हथियार? 
दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में आफताब ने उस जगह का खुलासा किया है, जहां उसने कत्ल के बाद हथियार फेंके थे। आफताब ने बताया कि उसने श्रद्धा की हत्या में इस्तेमाल की गई आरी और ब्लेड को गुड़गांव के डीएलएफ फेज 3 के पास झाड़ियों में फेंका था। वहीं लाश के टुकड़े करने वाली चॉपर को महरौली के 100 फीट रोड़ पर एक डस्टबिन में डाल दिया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस दो बार गुड़गांव के जंगल में तलाशी अभियान चला चुकी है, लेकिन अब तक उसके हाथ कोई सबूत नहीं लगा है।

क्या है नार्को टेस्ट? कब, क्यों और कैसे किया जाता है, आखिर क्यों इसमें सच उगल देता है बड़े से बड़ा अपराधी

महरौली से मिला जबड़ा, जांच के लिए भेजा : 
बता दें कि सोमवार को पुलिस को महरौली के जंगल से कुछ हड्डियों के साथ एक जबड़ा भी मिला था। दिल्ली पुलिस ने इस जबड़े को जांच के लिए एक डेंटिस्ट को दिया है। ताकि इस बात का पता लगाया जा सके कि यह इंसानी जबड़ा है नहीं। जांच में ही साफ हो पाएगा कि ये श्रद्धा का ही बॉडी पार्ट है या नहीं। इसके अलावा पुलिस को अब तक मानव अंग के 17 टुकड़े मिले हैं, जिनकी DNA जांच कराई जा रही है।

पुलिस ने खाली कराया तालाब, लेकिन ये दिक्कत :
श्रद्धा के कटे हुए सिर की तलाश में दिल्ली पुलिस ने मैदानगढ़ी के तालाब को खाली करवाने के लिए काफी मशक्कत की। हालांकि, सोमवार को इसे रोकना पड़ा। दरअसल, इसी तालाब में सीवर का पानी भी मिल रहा है, जिसके चलते तालाब को जितना खाली करते हैं, ये दोबारा भर जाता है। इसके अलावा इसमें काफी गाद और मलबा भी जमा है। 

नार्को से पहले होगा आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट : 
पुलिस अब नार्को से पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट कराएगी। इसके लिए उसे कोर्ट से परमिशन मिल गई है। आफताब ने भी इसके लिए अपनी सहमति दे दी है। अब दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में डॉक्टरों और एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। 

क्या है पॉलीग्राफ टेस्ट-किन हालातों में किया जाता है? आखिर कैसे काम करती है झूठ पकड़ने वाली मशीन

क्या है पूरा मामला : 
मुंबई के पास पालघर जिले के वसई के रहने वाले आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी। इसके बाद उसने लाश के 35 टुकड़े किए और उन्हें एक फ्रिज में रखकर सो गया। बाद में उसने लाश के एक-एक टुकड़े को महरौली के जंगल में अलग-अलग जगह पर फेंक दिया। श्रद्धा से आफताब की मुलाकात मुंबई में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। इसके बाद दोनों लिव-इन में रहने लगे थे। हालांकि, मार्च 2022 में वो श्रद्धा को लेकर दिल्ली शिफ्ट हो गया था, जहां उसने श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया।   

ये भी देखें : 

..तो क्या श्रद्धा का सिर काट आफताब ने इस जगह फेंका? दिल्ली के इस इलाके में तलाश रही पुलिस

कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO