सार

बीजेपी के पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव जीत गए हैं। अगरतला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अशोक सिन्हा को मैदान में उतारा था। यह सीट भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन के इसी साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल होने की वजह से खाली हो गई थी। 

Agartala Bypoll Result: बिप्लब देब सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे और कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट से चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक सिन्हा को शिकस्त दी। बता दें कि अगरतला विधानसभा सीट त्रिपुरा पश्चिम के अंतर्गत आती है। इस संसदीय क्षेत्र से बीजेपी की रेबती त्रिपुरा सांसद हैं। उन्होंने कांग्रेस के सुबल भौमिक को 305689 से हराया था। 

इसलिए खाली हुई थी सीट : 
अगरतला सीट भाजपा विधायक सुदीप रॉय बर्मन के इसी साल की शुरुआत में कांग्रेस में शामिल होने की वजह से खाली हो गई थी। अगरतला-6 सीट के लिए 23 जून को उपचुनाव हुए थे।

इनके बीच कड़ा मुकाबला : 
बीजेपी के पूर्व मंत्री सुदीप रॉय बर्मन, अब कांग्रेस के टिकट पर अगरतला निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। अगरतला विधानसभा सीट पर बीजेपी ने अशोक सिन्हा को मैदान में उतारा है। इनके अलावा IND (निर्दलीय) प्रत्याशी ब्रजलाल देबनाथ, CPI(M)से कृष्णा मजुमदार, SUCI (C) से मलिन देबबर्मा, AITC से पन्ना देब मैदान में हैं। 

ये भी देखें : 
रामपुर उपचुनाव रिजल्ट: आजम खान के दो करीबियों के बीच कांटे का मुकाबला

लोकसभा उपचुनाव: बना नया रिकॉर्ड, आजादी के बाद पहली बार रामपुर में हुआ सबसे कम मतदान