सार

उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित कपड़ा मार्केट में बुधवार को अचानक आग लग गई। आग ने एक के बाद एक करके दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते कपड़ा मार्केट धूं धूं कर जलने लगा।

 

आगरा. आगरा के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में आग लगने से हड़कंप मच गया। ये आग सिंधी बाजार में बुधवार दोपहर बाद लगी। चूंकि ये बाजार सकरी गलियों में बसा है। इस कारण यहां तक फायर बिग्रेड पहुंचना भी मुश्किल था। ऐसे में आग के कारण करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

सिंधी बाजार में लगी आग

आगरा के सिंधी बाजार को कपड़े का सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है। यहां बुधवार करीब चार बजे बाद एक दुकान में अचानक आग लग गई। चूंकि कपड़ा बहुत जल्दी आग पकड़ता है। इस कारण कुछ ही देर में एक के बाद एक दुकानें जलती गई। ये बाजार गलियों में स्थित है। इस कारण फायर बिग्रेड अंदर तक पहुंच नहीं पाई। इस कारण करीब दो घंटे बाद तक भी आग को बुझाना मुमकिन नहीं हुआ। ऐसे में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। जिनमें अभी भी आग जल रही है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।