सार

प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को प बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में 5 हजार करोड़ रु की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

नई दिल्ली. प बंगाल में मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 फरवरी को प बंगाल का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में 5 हजार करोड़ रु की तीन परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

पीएम मोदी बंगाल के हल्दिया जाएंगे। यहां वे पेट्रोलियम मंत्रालय के तीन प्रोजक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। 

लगातार दूसरे महीने यह दौरा
पीएम मोदी का लगातार दूसरे महीने में यह दूसरा दौरा है। इससे पहले वे 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पराक्रम दिवस में शामिल होने कोलकाता पहुंचे थे।

अमित शाह ने साधा ममता पर निशाना
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हावड़ा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने कहा, ममता बनर्जी ने लोगों के साथ अन्याय किया, उन्होंने हर क्षेत्र में लोगों को पीछे धकेल दिया। 

वहीं, जब शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस रैली को संबोधित कर रहे थे, तब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मंच पर मौजूद थीं। स्मृति ईरानी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी देशभक्त टीएमसी में नहीं रह सकता, क्यों कि ममता जय श्री राम नारे का अपमान करती हैं। 
 
तृणमूल को लगा बड़ा झटका, 6 नेता हुआ भाजपा में शामिल
प बंगाल में चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं। हाल ही में सुवेंदु अधिकारी समेत 11 विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। अब राजीब बनर्जी, बैशाली डालमिया, प्रबीर घोशाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रानिल घोष अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा में शामिल हो गए। 

भाजपा ने 200 सीटें जीतने का रखा लक्ष्य
भाजपा ने राज्य की 294 सीटों में से 200 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। वहीं, ममता बनर्जी ने इस बार रणनीति बनाने के लिए प्रशांत किशोर को अपने साथ रखा है। प्रशांत किशोर का दावा है कि भाजपा अगर 99 सीटों से ज्यादा जीत जाती है तो वे अपना प्रोफेशन छोड़ देंगे।