सार

पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ। अकाली दल ने हमले के पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहाराया है। इस हमले के बाद कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाठी डंडे और पत्थर भी चले और फायरिंग भी हुई।

अमृतसर. पंजाब के जलालाबाद में अकाली दल के नेता सुखबीर बादल की गाड़ी पर हमला हुआ। अकाली दल ने हमले के पीछे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहाराया है। इस हमले के बाद कांग्रेस और अकाली दल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की भी खबर है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाठी डंडे और पत्थर भी चले और फायरिंग भी हुई।

जलालाबाद में नगर काउंसिल का चुनाव हो रहा है। यहां सोमवार को आप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी झड़प हुई थी। सुखबीर बादल की कार पर उस समय हमला हुआ, जब वे अकाली दल के प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे थे। 


कोर्ट कॉम्प्लैक्स में हुआ हंगामा
बताया जा रहा है कि हंगामा कोर्ट कॉम्प्लैक्स में हुआ। यहां सुखबीर बादल के काफिले पर पत्थरबाजी की गई। इसके बाद यहां फायरिंग भी हुई। इस दौरान कोर्ट परिसर में भगदड़ मच गई। इस दौरान सुखबीर बादल की कार पर पथराव किया गया, हालांकि, वे उस वक्त गाड़ी पर मौजूद नहीं थे। उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया था। 

सुखबीर बादल बोले- हमारे कार्यकर्ताओं को गोलियां लगीं
वहीं, इस घटना को लेकर सुखबीर बादल ने कहा, इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया। इस हिंसक झड़प में 3 अकाली कार्यकर्ताओं को गोलियां लगीं। स्थानीय विधायक के बेटे की ओर से फायरिंग की गई। झड़प में पुलिस की तरफ से कोई बीच बचाव भी नहीं किया गया। 
 
4 अकाली कार्यकर्ता हुए जख्मी
बताया जा रहा है कि इस भिड़त में अकाली दल के 4 कार्यकर्ता जख्मी हो गए। अकाली दल का आरोप है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल करने से रोकने के लिए यह सब किया।