सार
लॉकडाउन के बाद पहली बार मंगलवार को अक्षरधाम (स्वामीनारायण) मंदिर के दरवाजे खुलने जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही अक्षरधाम मंदिर को भी बंद कर दिया गया था।
नई दिल्ली. लॉकडाउन के बाद पहली बार मंगलवार को अक्षरधाम (स्वामीनारायण) मंदिर के दरवाजे खुलने जा रहे हैं। कोरोना वायरस की वजह से 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित होने के बाद से ही अक्षरधाम मंदिर को भी बंद कर दिया गया था।
सिर्फ एक घंटे के लिए खुलेगा मंदिर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाम को 5.00 बजे से 6.30 बजे के बीच ही श्रद्धालु दर्शन के लिए अक्षरधाम मंदिर जा सकते हैं। शाम 6.30 बजे के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी जाएगी। रात 8.15 बजे मंदिर को बंद कर दिया जाएगा।
श्रद्धालुओं को मास्क पहनना है जरूरी
मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा एंट्री गेट पर थर्मल चेकिंग की जाएगी। सभी को अपने साथ सैनिटाइजर भी रखना होगा। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
प्रसिद्ध झांकी और प्रदर्शनी नहीं देख सकेंगे
अभी सिर्फ मंदिर को खोला जा रहा है। लेकिन यहां की प्रसिद्ध झांकी और प्रदर्शनी और अभिषेक मंडप को बंद ही रखा जाएगा। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वाटर शो को मंगलवार को खोल दिया जाएगा।