सार

 यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 24 से 31 मार्च तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। होली के त्योहार और कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने कहा कि अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं वे भी 25 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगी। 

लखनऊ. यूपी सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए 24 से 31 मार्च तक 8वीं तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है। होली के त्योहार और कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए ये फैसला लिया गया। राज्य सरकार ने कहा कि अन्य सभी शैक्षणिक संस्थान जहां परीक्षाएं नहीं चल रही हैं वे भी 25 मार्च से 31 मार्च तक बंद रहेंगी। 


उत्तर प्रदेश में कोरोना की स्थिति


उत्तर प्रदेश में कोरोना के कन्फर्म केस 6,08,076 हैं, जिनमें एक्टिव केस 3396 हैं। लखनऊ में सबसे ज्यादा 761 एक्टिव केस हैं। 


उत्तर प्रदेश के किन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस हैं?