32 दिमाग और 300 दांत वाला खूंखार जीव! काट ले तो पता भी नहीं चलता...
जोंक एक अद्भुत जीव है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इसके शरीर में ३२ दिमाग, १० आँखें और ३०० दांत होते हैं! जानिए, कैसे यह जीव इंसानों को चकमा देकर उनका खून चूस लेता है।

इस धरती पर विचित्र जीव पाए जाते हैं. हर जीव की अपनी एक खासियत होती है. प्रत्येक जीव के जीने, खाने, पीने, प्रजनन करने की प्रक्रिया एक-दूसरे से भिन्न होती है. इन जीवों के बारे में जानने पर, अचंभाओं की दुनिया खुलती है.
आज यहाँ हम इंसान को पता भी न चले और उसके शरीर से खून चूस ले, ऐसे ही एक जीव के बारे में रोचक जानकारी दे रहे हैं. हम बात कर रहे हैं जोंक की, जिसके एक या दो नहीं बल्कि पूरे 32 दिमाग, 10 आँखें और 300 दाँत होते हैं. आइए जानते हैं, आखिर कैसा होता है यह अजीबोगरीब जीव.
पूरे 32 दिमाग वाला जीव
आज हम बात कर रहे हैं जोंक (Leeches) के बारे में. जोंक के बारे में तो आप जानते ही होंगे. मलेनाडु के लोगों को जोंक के बारे में नया क्या बताना, क्योंकि वहाँ तो जोंक बहुत ही परेशान करते हैं. पैरों पर कब चिपक जाते हैं, पता ही नहीं चलता और खून चूसकर जब यह बड़े होकर नीचे गिरते हैं, हाथ-पैरों से खून बहने पर ही पता चलता है कि जोंक ने काटा है.
ऐसे जोंक के बारे में आज हम आपको कुछ रोचक जानकारी दे रहे हैं. जिसे जानकर आपको यकीनन हैरानी होगी. तो क्या है ऐसा इन जीवों में जो आपको हैरान कर देगा? तो लीजिए, पेश है आपके लिए.
मनुष्य हो या जानवर सभी जीवों में दिमाग (brains) होता है, लेकिन जोंक के बारे में कहा जाता है कि यह अपने शरीर में पूरे 32 दिमाग समेटे हुए एकमात्र ऐसा जीव है. हालाँकि, 32 दिमाग होने के बावजूद भी इसे इससे कोई खास फायदा नहीं होता, लेकिन यह छोटा सा जीव यकीनन इंसानों को बहुत नुकसान पहुँचाता है.
300 दाँत वाला जीव
जानकारी के मुताबिक, जोंक में 3 जबड़े होते हैं और हर जबड़े में 100 दाँत पाए जाते हैं. इस तरह से देखा जाए तो इसके मुँह में पूरे 300 दाँत होते हैं. इन्हीं दाँतों के जरिए जोंक इंसानों के शरीर से आसानी से खून चूस लेते हैं.
सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि जोंक अपने वजन से लगभग 10 गुना ज़्यादा खून चूस सकता है. जी हाँ, जोंक भले ही छोटा होता है, लेकिन इसे कम आँकने की भूल न करें. यह नन्हा सा जोंक अपने वजन से दस गुना ज़्यादा खून चूसने की क्षमता रखता है, ज़रा सोचिए.
शरीर 32 भागों में बँटा होता है
जोंक के शरीर को अगर गौर से देखा जाए तो उसके शरीर को 32 भागों में बांटा गया है. उसके शरीर के हर एक टुकड़े का अपना एक दिमाग होता है. देखा जाए तो असल में यह 32 दिमाग नहीं होते हैं, बल्कि जोंक के शरीर के भाग होते हैं. आम शरीर की तरह ही इसमें भी बस एक ही दिमाग होता है, जिसे 32 टुकड़ों में बाँट दिया जाता है. जोंक में 10 आँखें होती हैं, जिनसे यह अँधेरा या उजाला पहचान सकता है.
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.