Amazon से एक महिला ग्राहक ने मोबाइल फोन ऑर्डर किया। उसे मोबाइल फोन की जगह साबुन दे दिया गया। अमेजन की ओर से उन्हें मदद नहीं दी जा रही है। 

नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर एक ग्राहक से ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ग्राहक ने Vivo Y20A मोबाइल फोन ऑर्डर किया था। ऑर्डर के अनुसार उसके घर पर मोबाइल फोन का पैकेट पहुंच गया।

महिला ग्राहक ने पैकेट खोलकर देखा तो वह हैरान रह गई। पैकेट में नए स्मार्टफोन की जगह कपड़ा धोने वाले साबुन की तीन टिकियां थीं। इन्हें बॉक्स में मोबाइल फोन की जगह रखा गया था ताकि वजन से पता नहीं चले कि धोखाधड़ी की गई है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नरेंद्र नाथ मिश्रा नाम के यूजर ने इस घटना को लेकर पोस्ट किया है। उन्होंने मोबाइल फोन के बॉक्स में रखे गए साबुन की तस्वीर भी शेयर की है। इसके साथ ही आरोप लगाया है कि Amazon की ओर से मदद नहीं की जा रही है।

Scroll to load tweet…

नरेंद्र नाथ मिश्रा ने पोस्ट किया, "मेरी भांजी अनुजा झा ने अमेजन से फोन मंगाया। उसमें फोन की जगह साबुन का टुकड़ा भेज दिया गया है। अमेजन हेल्प कोई मदद भी नहीं कर रहा है। सोचें,क्या ऐसे ऑनलाइन मार्केटिंग चल सकती है? इतना बड़ा फ्रॉड। आग्रह कि आमेजन पर दबाव बनाएं।"