सार
केंद्रीय मंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं। यहां शाह ने कई समुदायों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। मुलाकात के बाद पहाड़ी समुदाय के प्रतिननिधि मोहम्मद अकबर खान ने कहा हम भाजपा का शुक्रिया अदा करते हैं कि हमें एसटी वर्ग में शामिल किया।
नेशनल डेस्क। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने अपने दौरे में यहां के विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान उनके विकास संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की। अमित शाह से मिलकर गुज्जर, बकरवाल, पहाड़ी और सिख समुदाय के लोगों में खुशी दिखी। पहाड़ी समुदाय के प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर खान ने कहा कि हमें एसटी वर्ग में शामिल किया गया। इसके लिए हम भाजपा का शुक्रिया अदा करते हैं।
कमाल ने कहा, हम तो धन्यवाद देने आए
श्रीनगर में विभिन्न कम्युनिटी से मिलने पहुंचे शाह से मुलाकात के बाद पहाड़ी प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर कमाल ने कहा कि हम तो भाजपा का धन्यवाद करने के लिए आए थे। हमें एसटी वर्ग में शामिल किया गया है। अब चुनाव में हम उन्हें इस एहसान का बदला भी चुकाएंगे। वरना नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी इस हक को भी खा जाती थी।
पढ़ें. 'राहुल बाबा-ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे': अमित शाह
भाजपा ने सौ फीसदी वादे पूरे किए
कमाल ने कहा कि अमित शाह और हमारी मुलाकात एक परिवार की तरह ही हुई। उन्होंने कहा कि पहले यहां के हालात ऐसे नहीं हुआ करते थे। भाजपा के आने के बाद से स्थिति बदली है। भाजपा ने यहां के लोगों से किए अपने सभी वादे 100 फीसदी पूरे किए हैं। वास्तव में ये पार्टी 'सबका साथ सबका विकास' का लक्ष्य लेकर चल रही है।
भाजपा जम्मू एवं कश्मीर की तीन लोक सभा सीट श्रीनगर, बारामुला और अनंतनाग में से कहीं पर भी चुनाव नहीं लड़ रही है। यहां पर चुनाव सिर्फ नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच ल़ड़ा जा रहा है। 2019 में भाजपा ने 6 कैंडिडेट कश्मीर में उतारे थे लेकिन किसी को भी जीत हासिल नहीं हुई थी।