सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कान में शपथ ग्रहण समारोह के बाद पवन कल्याण ने ऐसा क्या कह दिया कि तुरंत पीएम मोदी ने दोनों भाईयों के हाथ पकड़कर मंच से खड़े कर उत्साहवर्धन कर दिया।
आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में बुधवार को पीएम मोदी भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद डिप्टी सीएम पद की शपथ ले चुके पवन कल्याण ने पीएम मोदी के कान में कुछ ऐसी बात कही, जिसके बाद पीएम पवन कल्याण का हाथ पकड़कर मंच की तरफ आए और वहां मौजूद सुपरस्टार चिंरजीवी का हाथ पकड़कर दोनों भाईयों का हाथ उपर कर उनका अभिवादन करते हुए नजर आए। इस दौरान चिरंजीवी भीकाफी इमोशनल नजर आए।
पीएम ने दी दोनों भाईयों को शाबाशी
पीएम मोदी द्वारा दोनों भाईयों के हाथ खड़े करने के बाद पल बहुत ही इमोशनल हो गया। पीएम दोनों भाईयों को शाबाशी देते नजर आते हैं। वहीं चिरंजीवी अपने भाई पवन कल्याण को प्यार दुलार देते हुए नजर आते हैं। ऐसे में वहां मौजूद लोग भी भावुक हो जाते हैं। दरअसल पीएम मोदी के साथ सुपरस्टार चिरंजीवी और डिप्टी सीएम पवन कल्याण द्वारा एक खास पल को कई लोगों ने कैमरे में कैद किया। क्योंकि पीएम मोदी भी इस पल में कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए।
चिरंजीवी ने पवन को लगाया गले
शपथ ग्रहण समारोह में जहां सीएम के पद के लिए चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ली। वहीं डिप्टी सीएम के रूप में पवन कल्याण ने शपथ ली। शपथ के दौरान मौजूद लोगों ने तालियों के साथ सभी का अभिवादन किया। इस अवसर पर पवन कल्याण काफी भावुक नजर आए। उन्होंने पीएम मोदी के कान में कुछ बात कही, संभावना है कि उन्होंने अपने भाई चिरंजीवी के साथ मिलवाने की बात कही। इसके बाद वे अपने भाई चिरंजीवी के पैर छूते हुए नजर आए। तभी चिरंजीवी ने अपने छोटे भाई पवन कल्याण को गले लगा लिया। ये पल जो भी देख रहा था वह भावुक हो गया।
पवन की सफलता से खुश हुए चिरंजीवी
अपने छोटे भाई पवन कल्याण की सफलता से सुपरस्टार चिरंजीवी काफी खुश नजर आए। दोनों भाईयों के बीच अपार प्रेम भी इस दौरान नजर आया। दोनों मंच पर एक दूसरे से काफी खुशी और भावुकता से मिलते नजर आए। आपको बतादें कि पवन कल्याण आंध्रप्रदेश की पीठपुरम सीट से जनसेना पार्टी से जीतकर विधायक बनें हैं। उन्होंने बुधवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।