सार

अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने राजनीतिकरण पर चिंता जताई है। कोर्ट ने SIT गठित की और महिला सुरक्षा पर ज़ोर दिया। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी जाँच कमेटी बनाई।

Anna University Sexual Assault case: अन्ना यूनिवर्सिटी में कथित यौन उत्पीड़न के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने तल्ख टिप्पणी की है। हाईकोर्ट ने मामले को राजनीतिक रंग देने पर नाराजगी जतायी है। कोर्ट ने कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी सेक्सुअल असॉल्ट केस को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है, किसी भी भी पीड़िता को न्याय दिलाने की परवाह नहीं है। इस मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने तीन सीनियर आईपीएस अधिकारियों की एक स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम (SIT) बनायी है।

गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने चिंता जताते हुए कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी यौन उत्पीड़न मामला राजनीतिक रंग ले रहा है। महिलाओं की सुरक्षा पर वास्तविक ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

कोर्ट यह टिप्पणी उस समय की जब पट्टाली मक्कल काची (PMK) के वकील ने यह बताया कि चेन्नई में उन लोगों को इस मामले में विरोध प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जा रही है। कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह मामला राजनीतिक रंग लेता जा रहा है, किसी को भी महिला को न्याय दिलाने या उसकी सुरक्षा का परवाह नहीं है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दो सदस्यीय कमेटी किया है गठित

राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले की जांच के लिए दो मेंबर्स की एक फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रवीण दीक्षित सहित दो लोग हैं। महिला आयोग की कमेटी ने अन्ना यूनिवर्सिटी विजिट कर फैक्ट्स जाना और तथ्यों का डॉक्यूमेंटेशन किया। कमेटी ने पीड़िता, उसके परिवार, विश्वविद्यालय प्रशासन और एनजीओ के साथ बातचीत कर उसके रिकॉर्ड पर लिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय कैंपस की सिक्योरिटी सिस्टम का भी निरीक्षण किया।

कमेटी की जांच के बारे में NCW ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर बताया: जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए, अन्ना यूनिवर्सिटी में सुरक्षा का आकलन किया गया। एसआईटी से मुलाकात की गई। संबंधित पक्षों से बातचीत करने के बाद इस जांच पर आधारित सिफारिशों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की गई है।

क्या है अन्ना यूनिवर्सिटी का मामला?

अन्ना यूनिवर्सिटी के कैंपस में 19 दिसंबर को एक 19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। पीड़िता की शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले उसके पुरुष मित्र पर हमला किया। उसके साथ बुरी तरह मारपीट के बाद इंजीनियरिंग स्टूडेंट को जबरिया झाड़ियों में घसीटते हुए ले जाकर यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया। आरोपी की पहचान ज्ञानसेकरन के रूप में हुई है जो सड़क किनारे बिरयानी बेचता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:

जवानों पर ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, बोलीं- BSF करा रही बांग्लादेश से घुसपैठ