सार

केंद्र सरकार ने राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया। आरिफ ने हाल ही में तीन तलाक खत्म करने के फैसले का समर्थन किया था और इसे महिलाओं के लिए अच्छा बताया था।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने राजीव गांधी सरकार में मंत्री रहे आरिफ मोहम्मद खान को केरल का राज्यपाल बनाया। आरिफ ने हाल ही में तीन तलाक खत्म करने के फैसले का समर्थन किया था और इसे महिलाओं के लिए अच्छा बताया था।

खान ने 1984 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, राजीव सरकार ने शाहबानो मामले में कानून लाकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल दिया था। आरिफ ने इसके विरोध में ये कदम उठाया था। आरिफ ने वंदे मातरम का उर्दू में अनुवाद भी किया है

हिमाचल के राज्यपाल कलराज मिश्र को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया। बंडारू दत्तात्रेय कलराज मिश्रा की जगह लेंगे। इसके अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी को महाराष्ट्र और तमिलसाई सुंदरराजन को तेलंगाना का राज्यपाल बनाया गया है। सुंदरराजन तमिलनाडु की भाजपा की अध्यक्ष हैं।

मोदी ने संसद में किया था आरिफ मोहम्मद के बयान का जिक्र
आरिफ मोहम्मद प्रोग्रेसिव सोच वाले मुस्लिम माने जाते हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने संसद में तीन तलाक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधने के लिए आरिफ मोहम्मद खान का जिक्र भी किया था। राज्यपाल नियुक्ति किए जाने पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि यह सेवा का अवसर है। भाग्यशाली हूं कि भारत जैसे देश में पैदा हुआ, जो काफी विशाल और खुशहाल है। यह मेरे लिए बड़ा मौका है कि मुझे देश के इस हिस्से को भी जानने का मौका मिलेगा, जो देश की सरहद बनाता है।