सार
पाकिस्तान और भारत के बीच LOC पर मनमुटाव कम नहीं हो पा रहा है। कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद से इमरान सरकार भौखलाई हुई है। पाकिस्तान की ओर से अक्सर LOC पर सीज फायर के उल्लंघन की खबरें आती रहती हैं।
श्रीनगर. पाकिस्तान और भारत के बीच LOC पर मनमुटाव कम नहीं हो पा रहा है। कश्मीर से 370 हटाए जाने के बाद से इमरान सरकार भौखलाई हुई है। पाकिस्तान की ओर से अक्सर LOC पर सीज फायर के उल्लंघन की खबरें आती रहती हैं। ऐसे में इन दिनों इमरान सरकार हर मोर्चे पर घुरी हुई है। खराब होती अर्थव्यवस्था, कोरोना की मार और विपक्ष की घेराबंदी ने इमरान की मुश्किलें बढ़ा दी है। भरतीय सेना के एक टॉप कमांडर का कहना है कि पाकिस्तान सेना इन मसलों से देश का ध्यान हटाने के लिए लाइन ऑफ कंट्रोल पर माहौल बिगाड़ सकती है।
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने किया दावा
कश्मीर में तैनात सेना की चिनार कॉर्प्स को लीड कर रहे लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह दावा किया है कि चिनार कॉर्प्स सरहद की हिफाजत के साथ ही घाटी में आतंकवाद के खिलाफ हमेशा सर्च ऑपरेशन चलाती है। बीएस राजू ने कहा कि 'रिपोर्ट मिल रही है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद लॉन्च पैड पर 200 से 250 आतंकवादी मौजूद हैं। ये घुसपैठ का मौका तलाश रहे हैं। कम ऊंचाई वाले इलाकों से वो इसकी कोशिश कर सकते हैं। सर्दियों में LOC पर तनाव बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।'
लेफ्टिनेंट जनरल ने दिया मौसम का हवाला
लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने LoC पर तैयारियों को लेकर कहा कि 'आतंकी घुसपैठ के लिए खराब मौसम का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे, लेकिन सुरक्षा बल इसके लिए तैयार हैं। वो LoC से कश्मीर में सीधी घुसपैठ के अलावा पीर पंजाल एरिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। LoC पर उनकी मजबूत तैनाती है। इसके लिए सर्विलांस डिवाइस की मदद भी ली जा रही है।'
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की नए साल पर यूपी को सौगात, 'ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर' का करेंगे उद्घाटन
घेरे में पाकिस्तान सरकार
पाकिस्तान में इस दिनों सियासी संकट चल रहा है कि देश की 11 पॉलिटिकल पार्टियों के गठबंधन डेमोक्रेटिक मूवमेंट ने इफरान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए अभियान चला रखा है। उन्होंने पाकिस्तानी सेना को भी कठघरे में खड़ा कर दिया है। इस पर इरफान खान का कहना है कि 'विपक्षी राजनीतिक दलों की भाषा भारत की तरह है। वो सेना पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।'
यह भी पढ़ें: एक मिनट में 700 राउंड फायर...डीआरडीओ ने दुश्मन से निपटने के लिए सेना के लिए बनाई ये खास 'कार्बाइन गन'