सार
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी कार में ही फूट-फूटकर रो पड़ी। बता दें कि ईडी लगातार अर्पिता से इस घोटाले के संबंध में पूछताछ कर रहा है। वहीं अर्पिता के घर से 4 कारें भी गायब हैं, जिनमें कैश होने की शंका जताई जा रही है।
Arpita Mukherjee Crying In ED Custody: बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान अर्पिता मुखर्जी कार में ही फूट-फूटकर रो पड़ी। बाद में अस्पताल के बाहर जब अर्पिता को कार से नीचे उतारा गया तो वो बीच सड़क पर ही बैठ गई। दूसरी ओर, इस घोटाले के मुख्य आरोपी और पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी का कहना है कि उन्हें साजिश के तहत फंसाने और बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
इससे पहले खबर आई कि अर्पिता के डायमंड सिटी फ्लैट कॉम्पलेक्स से उनकी 4 लग्जरी गाड़ियां गायब हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन कारों में कैश भरा हुआ था। ईडी अब कारों के गायब होने का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। डायमंड सिटी से जो कारें गायब हुई हैं, उनमें दो कार अर्पिता मुखर्जी के नाम पर हैं। बता दें कि इससे पहले अर्पिता के दो अलग-अलग घरों से 50 करोड़ कैश, 4 करोड़ रुपए का सोना और 20 मोबाइल फोन जब्त किए गए थे।
अर्पिता ने खोली पार्थ चटर्जी की पोल :
ED सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को पूछताछ के दौरान अर्पिता मुखर्जी ने उसके अलग-अलग फ्लैट से मिले 50 करोड़ से ज्यादा कैश को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी। अर्पिता ने ईडी के सामने साफ कह दिया कि ये पैसा पार्थ चटर्जी का है। इतना ही नहीं अर्पिता ने ये भी बताया कि पार्थ उसके घर का इस्तेमाल मिनी बैंक की तरह करते थे। अर्पिता के बयान के बाद अब जांच एजेंसी पार्थ पर सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।
अर्पिता के घर से सेक्स टॉय के अलावा ये भी मिला :
बता दें कि अर्पिता के घर की तलाशी के दौरान ईडी को 2 सेक्स टॉय भी मिले हैं। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया कि इसे क्यों, किसने और कब खरीदा? इसके अलावा इसी फ्लैट से हीरे की अंगूठी भी मिली है, जिसमें अंग्रेजी अक्षर 'P' बना हुआ है। इसके साथ ही चांदी का एक कटोरा भी बरामद हुआ है। कहा जा रहा है कि बंगाली समाज में नवविवाहित जोड़े को चांदी का कटोरा दिया जाता है। ऐसे में अर्पिता के घर से चांदी का यह कटोरा मिलने पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
कौन हैं अर्पिता मुखर्जी?
अर्पिता मुखर्जी बंगाल की मॉडल और छोटी-मोटी एक्ट्रेस हैं। मिडिल क्लास फैमिली में पैदा हुईं अर्पिता मुखर्जी के सपने बड़े थे। यही वजह थी कि पिता की मौत के बाद उनकी सरकारी नौकरी जब अर्पिता को ऑफर हुई तो उसने इसे करने से साफ मना कर दिया। अर्पिता ने 2008 से 2014 तक कुछ बंगाली और उड़िया फिल्मों में काम किया है। इसी बीच, 2010 में उनकी मुलाकात मंत्री पार्थ चटर्जी से हुई। इसके बाद अर्पिता कई मौकों पर अक्सर पार्थ के साथ देखी जाती थीं।
ये भी देखें :
Arpita Mukherjee: पहले नौकरी छोड़ी फिर पति, अमीर बनने की चाहत अर्पिता को खींच लाई यहां
अर्पिता मुखर्जी ने खोल दी ममता बनर्जी के मंत्री की पोल, पूछताछ में कह दी इतनी बड़ी बात