Arunachal Truck Fall: अरुणाचल प्रदेश के हयुलियांग-चगलागम रोड पर असम के 22 मजदूरों से भरी ट्रक खाई में गिर गई। हादसे में 18 शव बरामद किए जा चुके हैं और एक व्यक्ति को जिंदा बचाया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है।
Arunachal Pradesh Truck Accident: अरुणाचल प्रदेश में एक भयंकर हादसा हुआ है, जिसमें असम के टिनसुकिया जिले के मजदूरों से भरी ट्रक खाई में गिर गई। हादसा 8 दिसंबर की रात हयुलियांग-चगलागम रोड, चीन बॉर्डर के पास हुआ। इस क्षेत्र की कठिन भौगोलिक स्थिति, नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी और खराब सड़कें होने के कारण हादसे की जानकारी अधिकारियों को देर से बुधवार शाम लगी।
हादसे की जानकारी और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस के अनुसार, बचाव और सर्च अभियान गुरुवार की सुबह शुरू किया गया। हादसे की एक वीडियो क्लिप बुधवार को सामने आई, जिसमें इकलौता जिंदा बचा मजदूर, बुद्धेश्वर दीप गंभीर हालत से घायल स्थिति में सड़क किनारे बैठा दिख रहा है। ट्रक खाई में गिरने के बाद वह किसी तरह ऊपर चढ़ा। सेना की प्रेस रिलीज के अनुसार, गाड़ी पहाड़ी सड़क से फिसलकर करीब 1,000 फीट नीचे घने और दुर्गम जंगल में गिरी। कुल 22 लोग ट्रक में सवार थे, जो अरुणाचल प्रदेश के एक निर्माण स्थल पर जा रहे थे।
अरुणाचल प्रदेश हादसे में कितनी मौत?
अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं और बचाव अभियान जारी है। 19 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। सभी मृतक असम के टिनसुकिया जिले के गेलापुखुरी टी एस्टेट से थे। सिर्फ एक मजदूर बचा है। मृतकों और लापता मजदूरों के नाम राहुल कुमार, समीर दीप, जूना कुमार, पंकज मांकी, अजय मांकी, बिजय कुमार, अभय भुमिज, रोहित मांकी, बिरेंद्र कुमार, अगर तंती, धीरन चेतेया, रजनी नाग, दीप गोवाला, रामचबक सोनार, सोनाटन नाग, संजय कुमार, करण कुमार और जोनस मुंडा है।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
सेना और जिला प्रशासन ने सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल किया है। कठिन भौगोलिक स्थिति के बावजूद बचाव दल लगातार मृतकों को निकालने और किसी भी जीवित व्यक्ति को बचाने में जुटा हुआ है। इस क्षेत्र की दुर्गम और संकरी सड़कें बचाव कार्य में बड़ी चुनौती पेश कर रही हैं।
