सार

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों के सामने लगी भीड़ पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुकान मालिकों को जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होत है तो दुकान बंद कर दी जाएगी।

नई दिल्ली. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों के सामने लगी भीड़ पर गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने कहा कि दुकान मालिकों को जिम्मेदारी लेनी होगी। अगर किसी दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन होत है तो दुकान बंद कर दी जाएगी।

कोरोना को सिर्फ सरकार नहीं हरा सकती है

अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना को केवल सरकार नहीं हरा सकती जब तक लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा। दिल्ली की जनता ने पिछले 5 साल में डेंगू को हराया है, 2015 में डेंगू के 16000 केस हुए थे और पिछले साल 1500 केस हुए और एक भी मौत नहीं हुई।

कोरोना के हारने पर ही लॉकडाउन खत्म होगा

उन्होंने कहा, कोरोना को हराएंगे तभी तो लॉकडाउन खत्म होगा, अभी दिल्ली के अंदर कुछ गतिविधियां शुरू हुई हैं, अब धीरे-धीरे जब कोरोना को हराएंगे तो और गतिविधियां शुरू होंगी। 

दिल्ली के लोगों ने डेंगू को हराया है, कोरोना को भी हरा सकते हैं

सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोगों ने डेंगू को हराया है। 5 साल पहले 16,000 मामले थे, जिसमें 60 से अधिक की मृत्यु हो गई। पिछले साल 1,500 मामले थे और एक भी मौत नहीं हुई थी। यदि हम आवश्यक सावधानी बरतते हैं और दिशानिर्देशों का पालन करते हैं, तो हम कोरोना को भी हरा सकते हैं।

- केजरीवाल ने कहा, कोरोना के साथ इस लड़ाई में सरकार के साथ साथ जनता की भूमिका भी अहम है। हमेशा लॉकडाउन में नहीं रहा जा सकता। धीरे धीरे अपनी जिम्मेदारी समझते हुए, समझदारी के साथ आगे बढ़ना है।  

उन्होंने कहा, हम सभी को तीन चीजों का ध्यान रखना होगा
1) मास्क पहने बिना घर से बाहर ना निकले।
2)  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखे।
3) अपने हाथों को लगातार साफ करते रहे।

अगर हम इन तीन चीजो का ध्यान रखेंगे तो हम कोरोना को भी हरा देंगे।