सार

पश्चिम बंगाल में चुनावी घमासान जोरों पर पहुंच गया है। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखे प्रहार किए। शाह हावड़ा में वर्चुअल रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बंगाल में भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

हावड़ा, पश्चिम बंगाल. बंगाल में चुनावी सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं। रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हावड़ा में एक वर्चुअल रैली को संबोधित किया। शाह ने कहा कि वे तृणमूल कांग्रेस(TMC) को उखाड़ फेंकेंगे। शाह ने कहा कि ममता के 10 साल के राज में बंगाल में तानाशाही बढ़ी। उन्होंने कहा कि जनता दीदी को माफ नहीं करेगी। भाजपा बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

करना पड़ा दौरा रद्द
बता दें कि शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल जाने वाले थे। लेकिन इजरायली दूतावास के बाहर हुए ब्लास्ट के बाद उन्होंने अपना दौरा निरस्त कर दिया था। बंगाल में कुछ महीने बाद चुनाव होने जा रहे हैं। ये रैली पार्टी के चुनावी कैम्पेन का एक हिस्सा थी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित तृणमूल से भाजपा में आए नेताओं ने भी रैली को संबोधित किया। 

शाह बोले-
-ममता बनर्जी बंगाल को आगे ले जाने के बजाय पीछे की ओर ले गई हैं।
-बंगाल में बीजेपी की सरकार आने के बाद कैबिनेट में पहला फैसला आयुष्मान भारत योजना लागू करना होगा। दीदी बंगाल को इस योजना का लाभ नहीं मिलने दे रही हैं। क्योंकि इस योजना को मोदीजी ने शुरू किया है।
-शाह ने बताया कि ममता बनर्जी ने पिछले दिनों केंद्र सरकार को एक कागज भेजा कि वे किसान सम्मान निधि योजना लागू करने के लिए राजी हैं। शाह ने कहा कि दीदी किसे बेवकूफ बना रही हैं? कागज के साथ किसानों की सूची, उनके बैंक खाते आदि भी चाहिए।
-घुसपैठ पर शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि दीदी ने बंगाल को रक्त-रंजित किया है। घुसपैठियों को बंगाल में घुसने की छूट है। इन घुसपैठियों को सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली भाजपा सरकार ही रोक सकती है।
-शाह ने आरोप लगाया कि बंगाल की ममता सरकार सिर्फ भतीजा कल्याण में लगी है। शाह ने ममता बैनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर टीएमसी ने वामपंथी सरकारों के बाद बंगाल में विकास किया, तो इतने सारे नेता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं? एक दिन ऐसा आएगा, जब लेफ्ट, टीएमसी और कांग्रेस के नेता भाजपा ज्वाइन कर लेंगे। फिर ममता बनर्जी अकेली खड़ी दिखेंगी।
-शाह ने टीमएसी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले राजीव बनर्जी से कहा कि भाजपा बंगाल में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी।

स्मृति ईरानी रैली में पहुंचीं
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इस रैली में मौजूद थीं। यह रैली हावड़ा के डुमुरजला स्टेडियम में आयोजित की गई थी। इसी रैली से शाह वर्चुअली जुड़े थे। इस मौके पर स्मृति ने कहा कि दीदी को जयश्री राम से बैर है। दीदी की टीएमसी जाने वाली है, भाजपा आने वाली है। लोग ऐसी पार्टी को बिलकुल सहन नहीं करेंगे, जो आपस में लड़वाती हो। अपने फायदे के लिए केंद्र सरकार से नफरत करती हो। ईरानी ने कहा कि कोई भी देशभक्त एक मिनट भी उस पार्टी में नहीं रह सकता, जिनसे जयश्री राम के नारे का अपमान किया हो।

यह भी पढ़ें
TMC नेता ने दी भाजपा को खुलेआम धमकी-दूध मांगोगे खीर देंगे, बंगाल मांगा, तो चीर देंगे