सार
कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। इसी के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की राह आसान हो गई है। अगर भारत इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा से हरा देता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा।
नई दिल्ली. कोरोना की वजह से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द हो गया है। इसी के चलते भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल की राह आसान हो गई है। अगर भारत इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा से हरा देता है तो आसानी से फाइनल में पहुंच जाएगा। वहीं, दूसरी ओर न्यूजीलैंड टीम की फाइनल में जगह पक्की हो गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की खिताबी जंग हो सकती है।
द अफ्रीका में कोरोना का दूसरी लहर है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की सरकार अपनी टीम को वहां नहीं भेजना चाहती। वहीं, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है।
दौरा रद्द होने से भारत की राह आसान
दौरा रद्द होने की वजह से भारत टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच सकता है। चैम्पियनशिप का फाइनल इसी साल जून में लॉर्ड्स में खेला जाएगा। हालांकि, भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को हराना होगा।
2-1 से सीरीज जीतने पर भारत की होगी एंट्री
पॉइंट्स की बात करें तो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस में भारत सबसे आगे है। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 2-1 या उससे ज्यादा अंतर से हराने की जरूरत है। अगर सीरीज ड्रा रहती है या भारत इंग्लैंड से हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच जाएगी।
वहीं, अगर इंग्लैंड भारत 3-0 या उससे ज्यादा से हराता है, तो इंग्लैंड और न्यूजीलैंड फाइनल में होंगे।