सार
BAHARAMPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में वेस्ट बंगाल की बहरामपुर सीट से AITC के उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कांग्रेस और भाजपा दोनों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की है।
BAHARAMPUR Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में वेस्ट बंगाल की बहरामपुर सीट से AITC के उम्मीदवार क्रिकेटर यूसुफ पठान ने कांग्रेस और भाजपा दोनों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए बेहतरीन जीत दर्ज की है। यहां से युसूफ पठान को कुल 423451 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी को 359367 और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्मल कुमारा साहा को 323685 मिले हैं। गौरतलब बात है कि कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। युसूफ पठान के सामने यहां कोई नहीं टिक पाया और उन्होंने 67685 मतों के बेहतरीन आंकड़े से ये चुनाव जीता है।
बहरामपुर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े…
- 2009 से 2019 तक, तीनों चुनाव कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने जीता
- 2019 में अधीर रंजन चौधरी के पास कुल प्रॉपर्टी 10 करोड़ रु. थी
- 10वीं पास अधीर रंजन चौधरी के ऊपर 2019 में कुल 7 केस दर्ज थे
- अधीर रंजन चौधरी ने 2014 में अपनी कुल संपत्ति 8 करोड़ रु. प्रॉपर्टी बताई थी
- 2014 के चुनाव में अधीर रंजन चौधरी के ऊपर कुल 16 केस दर्ज था
- 2009 के इलेक्शन में अधीर रंजन के पास 2 करोड़ की दौलती थी
नोटः बहरामपुर संसदीय चुनाव 2019 में 1638378 मतदाता थे, जबकि 2014 में मतदाता की संख्या 1453783 थी। कांग्रेस प्रत्याशी अधीर रंजन चौधरी को बहरामपुर की जनता ने 2019 में जीत का आर्शीवाद दिया था। 591106 वोट पाकर चौधरी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अपूर्बा सरकार (डेविड) कुल को हराया था। डेविड को 510410 वोट मिला था। हार का अंतर 80696 वोट था। वहीं, बहरामपुर की जनता ने 2014 में कांग्रेस का साथ दिया। अधीर रंजन चौधरी 583549 वोट पाकर सांसद बने। उन्होंने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार इंद्रनील सेन को हराया था। उन्हें 226982 वोट मिला था।