Bank Holiday: 4 और 5 सितंबर को कई राज्यों में बैंक छुट्टी पर रहेंगे। अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है, तो बाहर जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें।
September Bank Holiday 2025: इस महीने कुछ राज्यों में लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको इस दौरान बैंक का कोई काम करना है, तो पहले यह देख लेना जरूरी है कि आपके शहर में बैंक खुलेंगे या बंद। 4 सितंबर को ओणम के त्योहार के कारण कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे, जिनमें कोच्चि और तिरुवनंतपुरम प्रमुख हैं। वहीं, 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के चलते मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद में बैंक क्लोज रहेंगे।
इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
इसके अलावा 6 सितंबर को ईद-ए-मिलाद के चलते जम्मू, रायपुर, श्रीनगर और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 12 सितंबर को भी जम्मू और श्रीनगर में त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 22 सितंबर को नवरात्रि स्थापना के कारण जयपुर में बैंक क्लोज रहेंगे, जबकि 23 सितंबर को महाराजा हरि सिंह जयंती के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 29 सितंबर को दुर्गा अष्टमी के कारण कोलकाता, पटना, गुवाहाटी, अगरतला और भुवनेश्वर जैसे कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें: CAA की अंतिम तिथि बढ़ाई गई, 2024 तक आए अल्पसंख्यक भारत में रह सकेंगे
छुट्टी के दौरान ऐसे पूरा करें बैंक का काम
छुट्टी वाले दिन अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना हो, तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको 4 या 5 सितंबर के बीच बैंक में कोई काम करना है तो इसे पहले ही निपटा लें। छुट्टियों के दौरान भी डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे यूपीआई, NEFT, RTGS और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स काम करती रहेंगी। इसके अलावा, एटीएम के जरिए पैसे निकालना या जमा करना भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगा।
