सार
प बंगाल में पहले चरण के मतदान को सिर्फ 2 दिन रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। लेकिन इसी बीच टीएमसी नेता का विवादित बयान सामने आया है। दरअसल, टीएमसी नेता शेख आलम ने 4 पाकिस्तान बनाने तक का ऐलान कर दिया।
कोलकाता. प बंगाल में पहले चरण के मतदान को सिर्फ 2 दिन रह गए हैं। ऐसे में राजनीतिक बयानबाजी चरम पर है। लेकिन इसी बीच टीएमसी नेता का विवादित बयान सामने आया है। दरअसल, टीएमसी नेता शेख आलम ने 4 पाकिस्तान बनाने तक का ऐलान कर दिया।
शेख आलम बीरभूम नानूल बासापारा में प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने विवादित बयान दिया। उन्होंने बंगाली में कहा कि हम 30% हैं, वे 70% हैं। वे 70% के समर्थन से सरकार में आएंगे। उन्हें शर्म आनी चाहिए। अगर हमारी मुस्लिम आबादी एक सााथ आ जाए तो हम चार पाकिस्तान बना सकते हैं। ये 70% आबादी कहां जाएगी।
भाजपा ने साधा निशाना
वहीं, टीएमसी नेता के इस बयान को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। भाजपा के आईटी सेल के हेड अमित माल्वीय ने ट्वीट किया, टीएमसी नेता ने चार पाकिस्तान बनाने का बयान दिया। आलम ममता बनर्जी के प्रति निष्ठा रखते हैं। ऐसे में क्या ममता बनर्जी इस बयान का समर्थन करती हैं। क्या हम ऐसा बंगाल चाहते हैं।
बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। नतीजे 2 मई को आएंगे।