सार

ब्लेड कंपनी ने कहा कि प्रारंभ में हेलीकॉप्टर सेवा दिन में दो बार संचालित होगी। बेंगलुरु से एचएएल हवाई अड्डे की सवारी सुबह 9 बजे निर्धारित है। रिटर्न हेलिकॉप्टर शाम 4:15 बजे उड़ान भरेगा। वह बाद में और रूट को जोड़ेगी। इस रूट के बाद व्हाइटफील्ड व इलेक्ट्रॉनिक सिटी को भी जोड़ा जाएगा। 

Bengaluru City Helicopter Service: टेक सिटी बेंगलुरू में यातायात समस्याओं को देखते हुए फ्लाइट कंपनी ब्लेड इंडिया ने शहरी हवाई सेवा की शुरूआत की है। 120 मिनट की यात्रा को बिना ट्रैफिक जाम में फंसे 15 मिनट में पहुंचा दे रही है। ब्लेड इंडिया ने ऐलान किया है कि वह बेंगलुरु और केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच आवागमन सुगम करने के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं शुरू की है। हेलीकॉप्टर सेवा फिलहाल सप्ताह में पांच बार शुरू किया गया है। 

कंपनी ने कहा 120 मिनट की दर्दयात्रा से बचें...

ब्लेड इंडिया ने बेंगलुरू शहर में हेलीकॉप्टर सेवा की शुरूआत करते हुए कहा कि बेंगलुरू एयरपोर्ट के लिए 120 मिनट की यात्रा की बजाय 15 मिनट में हवाई सफर कर पहुंचाने का जिम्मा उठाया है। कंपनी ने कहा कि बेंगलुरू के लोग एचएएल के लिए 120 मिनट की दर्दनाक यात्रा को छोड़ सकते हैं और इसके बजाय 15 मिनट की त्वरित उड़ान का विकल्प चुन सकते हैं।

इतना रुपया चुकाना होगा

हेलीकॉप्टर सर्विस दस अक्टूबर से सप्ताह में पांच बार है। एक व्यक्ति को  ₹ 3,250 (करों को छोड़कर) देना होगा। H125 DVG एयरबस हेलीकॉप्टर, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट और बेंगलुरु एयरपोर्ट के बीच एक बार में पांच से छह यात्रियों के साथ उड़ान भर सकता है।

कंपनी ने कहा बाद में रूट जोड़ेगी...

ब्लेड कंपनी ने कहा कि प्रारंभ में हेलीकॉप्टर सेवा दिन में दो बार संचालित होगी। बेंगलुरु से एचएएल हवाई अड्डे की सवारी सुबह 9 बजे निर्धारित है। रिटर्न हेलिकॉप्टर शाम 4:15 बजे उड़ान भरेगा। वह बाद में और रूट को जोड़ेगी। इस रूट के बाद व्हाइटफील्ड व इलेक्ट्रॉनिक सिटी को भी जोड़ा जाएगा। 

कई शहरों में पहले भी शुरू कर चुकी है कंपनी सर्विस

ब्लेड इंडिया, न्यूयॉर्क में स्थित ब्लेड अर्बन एयर मोबिलिटी इंक और नई दिल्ली के हंच वेंचर्स के बीच एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने भारत में अपनी शॉर्ट-हॉल मोबिलिटी सेवा को बढ़ाने के लिए बेड़े के विस्तार के लिए एयरबस और ईव एयर मोबिलिटी के साथ साझेदारी की है। इसी तरह की सर्विस गोवा एयरपोर्ट पर काम कर रही है। हालांकि, गोवा में हेलीकॉप्टर सर्विस का डेट अभी फाइनल नहीं हुआ है। ब्लेड इंडिया ने मुंबई, पुणे और शिरडी के बीच महाराष्ट्र में अपनी हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी शुरू किया है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस नेता शराब के नशे में पहुंचा एयर होस्टेस के घर, अकेली पाकर किया रेप और फिर...

असम: 12 साल में उग्रवादियों से भर गए राज्य के जेल, 5202 उग्रवादी गिरफ्तार किए गए, महज 1 का दोष हो सका साबित