सार

एक 8 साल की बच्ची ने यह आरोप लगाया कि फूड डिलेवरी एजेंट ने उसे जबरन बिल्डिंग की छत पर ले गया था। लड़की की बात सुनने के बाद हाउसिंग सोसायटी के लोगों और सुरक्षा गार्डों ने उस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की।

Food delivery agent thrashed in Bengaluru: बेंगलुरू की एक हाउसिंग सोसाइटी में फूड डिलेवरी ब्वॉय की गंभीर रूप से पिटाई कर दी गई। एक बच्ची की शिकायत पर डिलेवरी एजेंट की गार्ड्स व लोगों ने पिटाई कर दी। 8 वर्षीय बच्ची ने कहा था कि डिलेवरी ब्वॉय उसे छत पर लेकर गया था। हालांकि, हाउसिंग सोसाइटी में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चल गया कि लड़की झूठ बोली है। इसके बाद पुलिस कार्रवाई से बच सका।

क्या है बेंगलुरू सोसाइटी पर बच्ची को ले जाने का मामला?

बेंगलुरू की एक हाउसिंग सोसाइटी है। यहां एक फूड डिलेवरी एजेंट की पिटाई कर दी गई। दरअसल, एक 8 साल की बच्ची ने यह आरोप लगाया कि फूड डिलेवरी एजेंट ने उसे जबरन बिल्डिंग की छत पर ले गया था। लड़की की बात सुनने के बाद हाउसिंग सोसायटी के लोगों और सुरक्षा गार्डों ने उस व्यक्ति की बेरहमी से पिटाई की। इलेक्ट्रानिक्स सिटी क्षेत्र में इस हफ्ते की शुरूआत में हुई इस घटना के बारे में लड़की ने तब बताया जब उसके माता-पिता उसे ढूंढ़ते हुए छत पर पहुंचे। एक मीडिया हाउस के मुताबिक, लड़की ने अपने माता-पिता को बताया कि फूड डिलीवरी एजेंट उसे वहां ले गया और बचने के लिए उसने अपना हाथ काट लिया। लड़की के गुस्साए माता-पिता ने तुरंत सुरक्षा गार्डों को बुलाया जिन्होंने अपार्टमेंट का गेट बंद कर दिया। इसके बाद लड़की ने कैंपस में मौजूद एक डिलीवरी एजेंट की ओर इशारा किया। पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही उन्होंने युवक की पिटाई कर दी।

पुलिस पहुंची सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया

सोसाइटी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को देखा। सीसीटीवी फुटेज में सच सामने आ गया। दरअसल, माता-पिता जब उसे खोजने छत पर गए तो वह झूठ बोली थी। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि लड़की अकेले की छत पर जा रही है। जब पुलिस ने लड़की से पूछा कि उसने झूठा दावा क्यों किया, तो उसने कहा कि वह डरी हुई थी कि उसके माता-पिता पढ़ाई के दौरान खेलने के लिए उसकी पिटाई करेंगे। इसलिए डिलेवरी ब्वॉय को झूठ लगा दिया। हालांकि, स्थिति साफ होने के बाद लड़की के माता-पिता ने डिलेवरी एजेंट से माफी मांगी।

डिलेवरी एजेंट ने सीसीटीवी फुटेज और पुलिस को किया धन्यवाद

डिलीवरी एजेंट ने कहा कि लड़की के माता-पिता के साथ गए सभी लोगों ने सुरक्षा गार्डों के साथ मिलकर उसे पीटा। पता नहीं उसने यह झूठा दावा क्यों किया? मैं सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सिटी पुलिस को धन्यवाद देता हूं, जिसने मुझे बचा लिया। मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि अगर सीसीटीवी कैमरा नहीं होता तो क्या होता? उसने बताया कि उसके मैनेजर ने उसे छुट्टी दे दी है।

यह भी पढ़ें:

नेहरू म्यूजियम पर रार: कांग्रेस बोली-मोदी सरकार की बौनी सोच, JP Nadda का पलटवार-एक वंश से परे भी नेता जिन्होंने किया देश निर्माण