सार

बेंगलुरु में केरल के एक परिवार में बेटे ने शराब के नशे में अपने पिता की चाकू मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था, जिसके बाद बेटे ने यह खौफनाक कदम उठाया।

आनेकल. केरल से बेंगलुरु काम की तलाश में आकर बस गए एक परिवार में बाप-बेटे इतने करीब थे कि साथ बैठकर शराब पीते थे। लेकिन, दोनों के बीच आधी रात को मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया और बेटे ने पिता के जीवन का अंत कर दिया।

जी हाँ, बेटे ने ही अपने पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। यह घटना बेंगलुरु के बाहरी इलाके बन्नेरघट्टा पोस्ट ऑफिस रोड पर हुई। बन्नेरघट्टा जनता कॉलोनी में हुई इस घटना में मारे गए व्यक्ति का नाम वेलायुधन (76) है। उनके बड़े बेटे विनोद कुमार आरोपी हैं। ये मूल रूप से केरल के एरीमाला के रहने वाले हैं। कुछ साल पहले काम की तलाश में बेंगलुरु आकर बस गए थे।

पिता की उम्र अधिक होने के कारण उनके दोनों बेटे ही उनकी देखभाल करते थे। बड़ा बेटा अपने पिता के इतना करीब था कि उनके साथ बैठकर शराब पीता था। दोनों मिलकर शराब पीने के लिए अपने छोटे भाई विमल कुमार को पैसे देकर शराब मंगवाते थे। छोटे भाई से शराब मंगवाकर पिता-पुत्र दोनों साथ में पीते थे। आधी रात करीब 12 बजे दोनों के बीच मामूली सी बात पर झगड़ा शुरू हो गया। घरवालों और पड़ोसियों का कहना है कि जब ये दोनों शराब पीते थे तो छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करना और शोर मचाना आम बात थी, इसलिए सब अपने-अपने काम से मतलब रखते हुए सो गए।

लेकिन, पिता-पुत्र का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बेटे ने गुस्से में घर में रखा चाकू उठाकर पिता के सीने और पेट में घोंप दिया। इससे चीखते हुए जमीन पर गिर पड़े वृद्ध वेलायुधन की खून बहने से मौत हो गई। तब घरवालों ने आकर देखा तो वेलायुधन की हत्या हो चुकी थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बन्नेरघट्टा पुलिस ने वृद्ध के शव को आनेकल सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया।