शिवमोगा के भद्रावती में शादी के 2 दिन बाद 30 वर्षीय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह घटना दुल्हन के घर पर हुई। राज्य में युवाओं में हृदयघात के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं।

भद्रावती (कर्नाटक): राज्य में युवाओं की हार्ट अटैक से मौत का चिंताजनक सिलसिला जारी है। अब शिवमोगा जिले के भद्रावती में शादी के सिर्फ दो दिन बाद एक दूल्हे की मौत की दुखद घटना सामने आई है। इस हादसे से शादी के जश्न में डूबे दोनों परिवारों में मातम छा गया है। भद्रावती तालुक के हनुमंतापुर के रहने वाले 30 साल के रमेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई। उनकी शादी 28 नवंबर को हुई थी। शादी के दो दिन बाद ही यह दुखद घटना घट गई।

दुल्हन के घर पर ही पड़ा दिल का दौरा

दूल्हा रमेश जब शिवमोगा तालुक के गाजानूर के पास बंड्री में अपनी दुल्हन के घर गए थे, तभी उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।

बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, चिंता बढ़ी

हाल ही में हासन, मांड्या और मैसूर जिलों में हार्ट अटैक से कई मौतें सामने आई थीं। अब भद्रावती में भी ऐसा ही मामला सामने आने से चिंता और बढ़ गई है। मृतक रमेश का अंतिम संस्कार मंगलवार को उनके गांव होसकोप्पा में किया गया।