Shubhanshu Shukla Met PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उनसे अंतरिक्ष अनुभवों के बारे में बातचीत की।
Shubhanshu Shukla Met PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से लौटे भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मुलाकात की। शुभांशु हाल ही में Axiom-4 मिशन का हिस्सा बनकर भारत के लिए गौरव का क्षण लेकर लौटे हैं। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस खास मुलाकात में शुभांशु शुक्ला ने पीएम मोदी को Axiom-4 मिशन का आधिकारिक पैच दिया और अंतरिक्ष से खींची गई पृथ्वी की शानदार तस्वीरें भी दिखाईं।
शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री से की बातचीत
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने शुभांशु से उनके अंतरिक्ष अनुभवों के बारे में विस्तार से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से पूछा कि अंतरिक्ष में पहली बार किसी भारतीय को देखकर बाकी देशों के लोग क्या सोचते थे और भारत को लेकर उनकी राय क्या थी, तो शुभांशु ने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया।
गगनयान मिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह
शुभांशु ने बताया कि उनसे मिलकर बाकी देशों के अंतरिक्ष यात्री बहुत खुश होते थे। वे खुद आगे आकर पूछते थे कि वह क्या कर रहे हैं और कैसे कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वहां कई लोग उनसे ज्यादा भारत के गगनयान मिशन को लेकर उत्साहित थे। वे बार-बार उनसे पूछते थे कि भारत का मिशन कब लॉन्च होने वाला है। यहां तक कि उनके एक क्रूमेट ने शुभांशु से साइन लेकर कहा कि जब गगनयान का प्रक्षेपण होगा तो उन्हें जरूर आमंत्रित करें। शुभांशु ने कहा कि दुनिया के लोगों में भारत के गगनयान मिशन को लेकर जबरदस्त उत्साह है। गौरतलब है कि शुभांशु शुक्ला ISS पर कदम रखने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने हैं। वह जुलाई में सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटे थे।
