सार
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल का वक्त है। लेकिन इससे पहले ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी कमर कस ली है। चंद्रशेखर ने कांशीराम की जयंती पर रविवार को नई पार्टी का ऐलान किया।
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी 2 साल का वक्त है। लेकिन इससे पहले ही भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने अपनी कमर कस ली है। चंद्रशेखर ने कांशीराम की जयंती पर रविवार को नई पार्टी का ऐलान किया। उन्होंने इसका नाम आजाद समाज पार्टी रखा है। माना जा रहा है कि चंद्रशेखर आने वाले समय में मायावती की पार्टी बसपा के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं।
चंद्रशेखर लगातार सक्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में भी काफी जनसभाएं कीं। इस दौरान वे गिरफ्तार भी हो चुके हैं। चंद्रशेखर खुद को एक दलित नेता के तौर पर पेश करते हैं, ऐसे में ये कहा जा रहा है कि वे मायावती के दलित वोट पर सेंध लगा सकते हैं।
'कांशीराम तेरा मिशन अधूरा'
चंद्रशेखर ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ''साहब कांशीराम तेरा मिशन अधूरा आजाद समाज पार्टी करेगी पूरा।'' साथ ही चंद्रशेखर ने अपनी ट्विटर प्रोफाइल में कांशीराम की फोटो भी लगाई है।