भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात उनके काफिले पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने चंद्रशेखर के इस दावे को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना गलत है। 

लखनऊ. भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रविवार रात उनके काफिले पर हमला किया गया। वहीं, पुलिस ने चंद्रशेखर के इस दावे को खारिज कर दिया। पुलिस का कहना है कि फायरिंग की घटना गलत है। 

दरअसल, उप्र के बुलंदशहर में 3 नवंबर को विधानसभा उप चुनाव होना है। इससे पहले चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि बुलंदशहर के चुनाव में हमारे प्रत्याशी उतारने से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है और आज की रैली ने इनकी नींद उड़ा दी है जिसकी वजह से अभी कायरतापूर्ण तरीके से मेरे काफिले पर गोलियां चलाई गई है। यह इनकी हार की हताशा को दिखाता है ये चाहते है कि माहौल खराब हो लेकिन हम ऐसा नही होने देंगे।

Scroll to load tweet…


एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हुआ झगड़ा
इस मामले में बुलंदशहर की पुलिस ने कहा, एआईएमआईएम और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झगड़े की सूचना थी जिस पर थाना प्रभारी कोतवाली नगर फोर्स के मौके पर पहुंचे। फायरिंग की घटना असत्य है। जांच कर आवाश्यक कार्यवाही की जाएगी।

वहीं, बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चंद्रशेखर के काफिले पर हमले की खबर से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि AIMIM और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प होने की खबर मिली। इसके बाद वहां पुलिस भी पहुंची थी।