सार

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने भिंड (ST) सीट पर संध्या राय (Sandhya Ray) को उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने यहां से फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) को टिकट दिया था।

BHIND Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तहत मध्य प्रदेश की भिंड संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की संध्या राय ने जीत दर्ज की है। उनकी जीत का मार्जिन 64840 रहा, जबकि उन्हें कुल 537065 वोट मिले है। भारतीय जनता पार्टी 35 साल से लगातार भिंड संसदीय क्षेत्र से जीतती आ रही है।  इस सीट से  कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया (Phool Singh Baraiya) को टिकट दिया था। बरैया को 472225 वोट मिले हैं।

भिंड लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- 1989 से लगातार भिंड की जनता दे रही बीजेपी को जीत का आर्शीवाद

- 2019 में भाजपा की संध्या राय ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 5 करोड़ रु. शो की थी

- 2014 में भिंड सीट पर बीजेपी पर डॉ भागीरथ प्रसाद ने किया थी कब्जा

- डॉ. भागीरथ प्रसाद के पास 2014 में कुल दौलत 2 करोड़ थी, कर्ज 36 लाख

- 2009 का इलेक्शन परिणाम भाजपा के अशोक अर्गल के पक्ष में आया था

- अशोक अर्गल ने 2009 में अपनी प्रॉपर्टी 79 लाख शो की थी, 4 केस दर्ज था

- भिंड लोकसभा चुनाव 2004 में बीजेपी के डॉ रामलखन सिंह हुए थे विजयी

- रामलखन सिंह के पास 2004 में कुल संपत्ती 57 लाख रु. थी, 1 केस दर्ज था

नोटः लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान भिंड संसदीय क्षेत्र में 1765334 वोटर थे, जबकि 2014 में वोटर्स का आंकड़ा 1600137 था। भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार संध्या रे को भिंड की जनता ने 2019 में अपना सांसद चुना। उन्हें 527694 वोट, जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाले कांग्रेस उम्मीदवार देवाशीष को 327809 वोट मिला था। वहीं, 2014 के चुनाव में भिंड सीट पर बीजेपा का कमल खिला था। जनता ने उम्मीदवार डॉ. भागीरथ प्रसाद को अपना बहुमत देकर 404474 वोट दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार इमरती देवी को 244513 वोट पाकर हार का सामना करना पड़ा था।

पढ़ें लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट