देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को महाराष्ट्र के राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 

मुंबई. महाराष्ट्र में एक बड़े उलटफेर के साथ सत्ता को लेकर 30 दिन से चल रहा सियासी ड्रामा खत्म हो गया। भाजपा के देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। सत्ता की होड़ से बाहर चल रही भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने में कामयाब हुई। इससे पहले सुबह 5.47 बजे राज्य में लगा राष्ट्रपति शासन हटाया गया। 8 बजे दोनों का शपथ ग्रहण हुआ। 

अपडेट्स

- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह संविधान का मजाक है। ऐसा ही भाजपा ने गोवा और मेघालय में किया। एनसीपी और सभी समर्थन हमारे साथ हैं, अजित पवार अकेले भाजपा के साथ गए हैं। 

- नवाब मलिक (एनसीपी)- हमने अटेंडेंस के लिए विधायकों के हस्ताक्षर लिए थे। इस पत्र का शपथ ग्रहण के लिए गलत इस्तेमाल किया गया। ये सरकार धोखे से बनाई है। फ्लोर पर ये सरकार गिर जाएगी। सभी विधायक हमारे साथ हैं। 

- सुप्रिया सुले: इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच एनसीपी नेता और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी पार्टी और परिवार में टूट के संकेत दिए। उन्होंने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा, पार्टी और परिवार में टूट। उन्होंने लिखा, इससे बड़ा धोखा मुझे कभी नहीं मिला। 

- एनसीपी नेता शरद पवार और उद्धव ठाकरे 12.30 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे।

- भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा- हम बहुमत साबित करेंगे। हमें 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। अजित पवार ने सभी विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंपा है। इसका मतलब सभी विधायक हमारे साथ हैं। 

- शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, शरद पवार को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अजित पवार ने लोगों के साथ धोखा किया है।

- शरद पवार ने कहा कि भाजपा को समर्थन देने का फैसला अजित पवार का निजी फैसला है। इसमें एनसीपी का कोई लेना देना नहीं है। 

- एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने कहा- ये फैसला एनसीपी का नहीं है। शरद पवार ने भी इसे समर्थन नहीं दिया।

- अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद कहा, नजीतों के बाद से आज तक कोई पार्टी सरकार नहीं बना पाई थी। महाराष्ट्र किसानों की समस्या को झेल रहा है। इसलिए हमने स्थिर सरकार बनाने का फैसला किया।

- देवेंद्र फडणवीस ने शपथ लेने के बाद कहा, लोगों ने हमें स्पष्ट जनादेश दिया है। लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन करने की कोशिश की। इसी के चलते राष्ट्रपति शासन लगा। महाराष्ट्र को खिचड़ी नहीं, स्थिर सरकार की जरूरत है। 

पीएम मोदी ने दी बधाई

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है। 

Scroll to load tweet…

अजीत पवार ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर बीजेपी के साथ आए है। वहीं, एनसीपी की ओर से शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का निर्णय एनसीपी का निर्णय नहीं है।


Scroll to load tweet…

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर फडणवीस और अजीत पवार को सरकार बनाने के लिए बधाई दी है। 

Scroll to load tweet…

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार को बधाई दी है।

Scroll to load tweet…