सार
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में चुनाव है। इससे पहले जनता को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने वादों की लंबी चौड़ी झड़ी लगा दी है। बिहार में कोई राजनीतिक पार्टी 10 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे तो कोई कोरोना का मुफ्त टीका देने का वादा कर रहा है। आईए जानते हैं कि भाजपा, जदयू, कांग्रेस और एलजेपी ने अपने घोषणापत्र में क्या क्या वादे किए।
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर से 7 नवंबर तक तीन चरणों में चुनाव है। इससे पहले जनता को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने वादों की लंबी चौड़ी झड़ी लगा दी है। बिहार में कोई राजनीतिक पार्टी 10 लाख नौकरियां देने की बात कर रहे तो कोई कोरोना का मुफ्त टीका देने का वादा कर रहा है। आईए जानते हैं कि भाजपा, जदयू, कांग्रेस और एलजेपी ने अपने घोषणापत्र में क्या क्या वादे किए।
भाजपा: 5 सूत्र-1 लक्ष्य-11 संकल्प के साथ BJP ने जारी किया घोषणा पत्र
- सभी को कोरोना का मुफ्त टीकाकरण।
- मेडिकल इंजीनियरिंग सहित तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा में उपलब्ध कराएंगे।
- उच्च शिक्षा के विश्वविद्यालयों तथा संस्थानों में 3 लाख शिक्षकों की नियुक्ति।
- आईटी सेक्टर में अगले 5 वर्ष में 5 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देंगे।
- 50 हजार करोड़ की व्यवस्था करके 1 करोड़ महिलाओं को स्वावलंबी बनाएंगे।
- 1 लाख लोगों को स्वास्थ्य विभाग में नौकरी के अवसर प्रदान करेंगे। 2025 तक दरभंगा में एम्स का निर्माण पूरा।
- एमएसपी पर खरीदेंगे किसानों का अनाज।
- 2022 तक 30 लाख लोगों को पक्के मकान बनाकर देंगे।
- अगले दो साल में निजी तथा कोम्फेड आधारित 15 दुग्ध प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित करेंगे।
- मछलियों के उत्पादन में बिहार को देश का नंबर वन राज्य बनाएंगे।
- एक हजार नए किसान उत्पाद संघों को आपस में जोड़कर राज्यभर के विशेष सफल उत्पाद, (जैसे- मक्का, फल, सब्जी, चूड़ा, मखाना, पान, मशाला, शहद, मेंथा, औषधीय पौधों) के लिए सप्लाई चेन विकसित करेंगे। इससे 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
भाजपा के घोषणा पत्र की मुख्य बातें।
जदयू: नीतीश कुमार ने किए सात निश्चय
1- युवा शक्ति बिहार की प्रगति- बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे युवा स्वयं उद्यमी बन सकें और अन्य लोगों को भी रोजगार के अवसर उपलब्ध करा सकें। युवा जो आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक में नहीं पढ़ रहे हैं और नए कौशल का प्रशिक्षण पाना चाहते हैं, उनके लिए हर जिले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। युवाओं को अपना व्यवसाय लगाने के लिए सरकार मदद करेगी। व्यवसाय के लिए परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 3 लाख रुपए) अनुदान दिया जाएगा।
2- सशक्त महिला, सक्षम महिला : महिलाओं को उद्यम लगाने पर परियोजना लागत का 50 प्रतिशत (अधिकतम 5 लाख रुपए) अनुदान मिलेगा। इंटर पास अविवाहित महिलाओं को 25,000 और स्नातक पास महिलाओं को 50,000 रुपए मिलेंगे ताकि वे आगे पढ़ाई कर सकें।
3- हर खेत में सिंचाई का पानी : हर संभव माध्यम से हर खेत तक सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराया जाएगा।
4- स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव : सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाईट लगाया जाएगा। गांव में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था की जाएगी। वार्ड स्तर पर नालों एवं गलियों की सफाई कराई जाएगी। हर घर से ठोस कचरा इकट्ठा किया जाएगा। आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल कर दुग्ध उत्पादन, मुर्गी पालन, मछली पालन आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।
5- स्वच्छ शहर, विकसित शहर : सभी शहरों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था उपयुक्त तकनीक के माध्यम से की जाएगी। वृद्धजनों के लिए आश्रय की व्यवस्था की जाएगी। बेघर और भूमिहीन गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन बनाक आवासन उपलब्ध काराया जाएगा। साथ ही शहर और महत्वपूर्ण नदी के घाटों पर विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाएगा। इसके अलावा शहरों में स्ट्रॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को विकसित किया जाएगा।
6- सुलभ संपर्कता : आस-पास के गांवों को जोड़ते हुए मुख्य सड़क एवं महत्वपूर्ण स्थानों (प्रखंड/थाना/अनुमंडल) अथवा महत्वपूर्ण सुविधाओं जैसे बाजार, अस्पताल, राज्य हाईवे और नेशनल हाईवे तक संपर्कता के लिए नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
7- सबके लिए स्वास्थ्य सुविधा : सबके लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य सुविधा: प्रत्येक 8-10 पंचायतों पर पशु अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी। पशुओं के लिए चिकित्सा सुविधा, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान, कृमिनाशक जैसी सेवाओं की डोर स्टेप डिलिवरी कराने की ठोस व्यवस्था की जाएगी। लोग कॉल सेन्टर में फोन कर अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से इन सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे। पशुओं की सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं निःशुल्क रहेंगी।
जदयू का घोषणा पत्र।
आरजेडी का ऐसा है घोषणा पत्र
- सरकार बनते ही 10 लाख बेरोजगारों को नौकरियां देंगे
- रोजगार के लिए आवेदन करने वालों की फीस माफ, परीक्षा केंद्र तक का किराया भी देंगे
- नियोजित शिक्षकों को समान काम पर समान वेतन देंगे
- रोजगार के लिए दूसरे राज्यों मे बिहार से पलायन रोकेंगे
- जीविका दीदियों को नियमित वेतन के साथ वेतन वृद्धि करेंगे
- किसानों के कर्जे माफ करेंगे
- बंद पड़ी चीनी और जूट मिलों को शुरू करने की कोशिश करेंगे
- केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानून खत्म करेंगे
महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी करते आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला।
कांग्रेस ने जारी किया अपना अलग बदलाव पत्र
- किसानों के कर्ज माफ किए जाएंगे
- बिहार में गरीबों के बिजली बिल माफ किए जाएंगे
- किसानों को सही फसल का सही मूल्य दिलाने का वादा
- केंद्र की तीनों कृषि कानूनों को खारिज करने का वादा
- रोजगार के लिए सर्वे और कैंप लगाकर रोजगार दिए जाएगे
- पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी का वादा
- नौकरी न मिलने तक बेरोजगारों को हर महीने 1500 रुपए देने का वादा
- विधवा महिलाओं को 1000 रुपये का पेंशन देने का वादा
चिराग की पार्टी ने किए ये वादे
- बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के लागू होने से सभी महिलाओं को मुफ्त में बस यात्रा।
- समान काम समान वेतन का वादा
- सभी विभागों के अनुमोदित व स्वीकृत पदों में शीघ्र बहाली
- अत्याधुनिक कैंसर संस्थानों की स्थापना का वादा
- बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट युवा आयोग का गठन का वादा
- मां सीता का भव्य मंदिर निर्माण का वादा
- अनुसूचित जाति-जनजाति छात्रावास को वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस, खेलकूद सामग्री, व सुरक्षा गार्ड के साथ आधुनिक बनाने का वादा
एलजेपी इस बार एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ रही है।