सार

शुक्रवार को बिहार में पीएम ने लगातार तीसरी रैली की जिसमें पीएम ने आर्टिकल 370 का भी जिक्र किया। इसी को लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एनडीए पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसलिए आज उन्हें बिहार की रैलियों और जनसभाओं में जम्मू-कश्मीर को याद करना पड़ रहा है।

पटना/श्रीनगर. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने एनडीए के अभियान को गति दे दी है। इसी को लेकर पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार में लगातार तीसरी रैली की। पहली रैली सासाराम में शुरू हुई। इसके बाद गया और भागलपुर जिले में भी मोदी ने एनडीए की विशाल रैली की। इसी को लेकर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एनडीए पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है इसलिए आज उन्हें बिहार की रैलियों और जनसभाओं में जम्मू-कश्मीर को याद करना पड़ रहा है।

कश्मीर से धारा 370 वापस लेने को लेकर महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। महबूबा ने कहा, कश्मीर में आर्टिकल 370 की वापसी होने तक वे तिरंगा नहीं उठाएंगी और न ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा, तिरंगे से हमारा रिश्ता इस झंडे (कश्मीर के झंडे) से अलग नहीं है। जब कश्मीर का झंडा हमारे हाथ में आ जाएगा, तभी हम तिरंगे को उठाएंगे।

मोदी पर भरोसा करने का पछतावा
भाजपा के साथ गठबंधन के सवाल पर महबूबा मुफ्ती ने कहा, उन्हें पीएम मोदी पर विश्वास करने का पछतावा है। वे ऐसी पार्टी से हैं, जिसका अटल बिहारी वाजपेयी भी हिस्सा थे। 

बिहार की जनता का अपमान कर रहा विपक्ष - पीएम मोदी

दरअसल, पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार की एक सभा के दौरान कहा कि 'एनडीए सरकार ने धारा 370 को हटा दिया। इन लोगों का कहना है कि सत्ता में आने पर वे इसे वापस लाएंगे। इतना कहने के बाद उन्होंने बिहार में वोट मांगने की हिम्मत की। क्या यह बिहार का अपमान नहीं है?' पीएम मोदी ने कहा कि जो राज्य अपने बेटों और बेटियों को देश की रक्षा के लिए सीमाओं पर भेजता है, क्या यह उनका अपमान नहीं है। पीएम के इसी बयान पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि एनडीए सरकार देश में हर मोर्चे पर विफल रही है । जब इन्हें विकास नहीं दिखता तो ये कश्मीर की बातें करने लगते हैं।

भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्या बोलीं महबूबा?

केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए महबूबा ने कहा कि अर्थव्यवस्था के मामले में भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है। उन्होंने कहा कि चाहे बेरोजगारी की बात हो या विकास की, ये सरकार सबमें नाकाम रही है। अब एनडीए के पास बिहार में वोट मांगने के लिए कुछ भी नहीं है। महबूबा ने कहा कि ये बिहार में हुए विकास कार्यो को नहीं बता सकते क्योंकि इन्होंने वहां कुछ विकास नहीं किया। ये रैलियों में सिर्फ लोगों का ध्यान भटकाना चाहते हैं इसलिए आर्टिकल 370 और कोरोना वैक्सीन की बातें बिहार चुनाव में कर रहे हैं।

चीन पर क्या बोलीं महबूबा?

चीन पर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यह एक सच्चाई है कि चीन ने हमारी जमीन के 1000 वर्ग किमी हिस्से पर कब्जा कर रखा है। मुझे लगता है कि हम किसी तरह लगभग 40 किमी वापस जाने में कामयाब रहे हैं।